IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भारतीय दिग्गज मोहम्मद शमी को मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. जिसके बाद अब इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर भी रखा जा रहा है. जिससे शमी के फैंस बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं. हालांकि प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद अब मोहम्मद शमी की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. टीम से बाहर होने के बाद अब उन्होंने बेहद हैरान करने वाला बयान दिया है.
A tough IPL for Mohammed Shami, and he has been dropped against Delhi ❌ pic.twitter.com/MC9XBUGDNi
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 5, 2025
इंजरी के बारे में बोले मोहम्मद शमी
टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजों के पक्ष में आए बीसीसीआई के नियमों पर मोहम्मद शमी ने जिओहॉटस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘लंबे समय से नियम बल्लेबाजों के पक्ष में रहे हैं, लेकिन अब चीजें अंततः थोड़ी बदल रही हैं. कोविड के बाद सलाइवा पर बैन के कारण गेंद को रिवर्स करना मुश्किल हो गया था, लेकिन अब इस प्रतिबंध के हटने से गेंदबाजों को फिर से स्विंग मिल सकती है. इसके अलावा गीली गेंद को बदलने में सफल होना एक बड़ा प्लस है. सूखी गेंद बेहतर पकड़ और जीवन देती है, खासकर मुश्किल परिस्थितियों में.’
तेज गेंदबाजों के बार-बार इंजरी होने के सवाल पर बोलते हुए शमी ने कहा, ‘चोटें तेज गेंदबाजों के जीवन का अभिन्न अंग हैं. मुझे ठीक होने में 14 महीने लगे और यह आसान नहीं था. खासकर मेरे घरेलू करियर के दौरान जिन चुनौतियों का मैंने सामना किया, उसे देखते हुए. लय हासिल करना और सही मानसिकता हासिल करना कठिन था.’
टीम से बाहर होने पर बोले मोहम्मद शमी
प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की तारीफ करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, ‘SRH ने मेरा नज़रिया पूरी तरह से बदल दिया है. जो लक्ष्य पहले 200 रन का हुआ करता था, अब वह 300 रन जैसा लगता है. उन्होंने खेल को फिर से परिभाषित किया है. जहाँ तक मेरी भूमिका का सवाल है, मैं एक ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहता हूँ जो नए मानक स्थापित करें और मानसिकता बदले. मुझे लगता है कि मैं एक मजबूत इकाई में शामिल हो गया हूँ, और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पर्पल और ऑरेंज कैप के लिए होगा घमासान, MI vs GT मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी अटैक को लेकर बोलते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, ‘हमने SRH में एक मजबूत गेंदबाजी इकाई भी बनाई है. एक ठोस तेज गेंदबाजी आक्रमण और इसे समर्थन देने के लिए अच्छे स्पिनर। कुल मिलाकर, हमारी गेंदबाजी अब बहुत अधिक संतुलित है, और जो लोग सोचते हैं कि SRH केवल बल्लेबाजी के बारे में है, वे गलत हैं.’
ये भी पढ़ें: ‘हिंदुस्तान का क्रिकेट किसी की जागीर नहीं’, इंग्लैंड दौरे से पहले क्यों भड़के गौतम गंभीर, वीडियो वायरल!