IPL 2025: अगले सीजन CSK में होगी सुरेश रैना की एंट्री? मिल गया ये बड़ा हिंट
Suresh Raina: पांच-बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. अब खबर है कि अगले सीजन इस टीम में सुरेश रैना की वापसी हो सकती है

Suresh Raina: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो गया है. इस टीम ने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से मात दी. हार के बाद एमएस धोनी ने अगले सीजन की तैयारी का हिंट दिया. ये वही मैच था, जिसने चेन्नई की अगले सीजन दमदार वापसी की उम्मीद जगाई बल्कि सुरेश रैना की टीम में वापसी का इशारा भी दिया.
इस सीजन खराब प्रदर्शन चलते खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले सीजन में कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव करने का मूड बनाया है. टीम के स्टार बैटर रहे सुरेश रैना ने 25 मई को GT vs CSK मैच के दौरान कमेंट्री करते वक्त एक बड़ा हिंट दिया कि वो वो चेन्नई की टीम में 2026 सीजन के लिए माइक हसी को बैटिंग कोच के रूप में रिप्लेस कर सकते हैं.
JUST IN : 🚨 #GTvsCSK
— Abhinav MSDian™ (@Abhinav_hariom) May 25, 2025
Suresh Raina confirmed on air that he will be the batting coach of CSK in IPL 2026!! pic.twitter.com/SvB6EelQJx
25 मई की दोपहर हुए GT vs CSK मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए सुरेश रैना ने खुलासा किया कि, चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन एक नए बैटिंग कोच की तलाश में है. रैना के साथी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने फिर कैंडिडेट का नाम जानने की कोशिश की और पूछा कि क्या कोच का नाम ‘S’ से शुरू होता है.
Suresh raina: There will be a new batting coach in CSK next season
— Dr.Paradox (@DrParadox_ji) May 25, 2025
AKASH CHOPRA: His name starts with S?
Suresh: *Laughs* 😳😳 Suresh raina as the new batting coach for CSK??!! pic.twitter.com/5zfeGqR8Va
मिल गया ये बड़ा हिंट
इस पर सुरेश रैना ने जवाब देते हुए अफवाहों को हवा दे दी और बोला कि, ‘उसने सबसे तेज अर्धशतक बनाया है’. आकाश चोपड़ा ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘चलो हो गया भाई, आपने इसे सबसे पहले यहीं सुना.’ बता दें कि चेन्नई के लिए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जिन्होंने साल 2014 में 16 गेंदों पर पंजाब के खिलाफ ये कमाल किया था.
CSK की तरफ से आया ये जवाब
जब सीएसके के सहायक गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम से रैना के दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता. मुझे उनसे पूछना होगा कि क्या उन्होंने ऐसा कहा था.’ अब सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में बात कर रहे हैं. हालांकि सीएसके की ओर से इस तरह से कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रैना अगले सीजन इस टीम में बतौर को वापसी करते हैं या नहीं…
आईपीएल 2025 में कैसा रहा CSK का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स कोई खास कमाल नहीं कर पाई. ये टीम प्वाइंट टेबल में सबसे आखिर स्थान पर रही. ऐसा पिछले 17 सालों में पहली बार हुआ है जब चेन्नई ने सबसे आखिर में फिनिश किया. इस टीम ने लीग स्टेज के 14 मैचों में से सिर्फ 4 ही मैच जीते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: टॉप-2 की रेस में बढ़ा रोमांच; गुजरात टाइटंस की बढ़ी टेंशन, जानें बाकी टीमों का समीकरण