आईपीएल 2025 में रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबलों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप की दौड़ में जोरदार एंट्री की और सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में सूर्यकुमार ने महज 30 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
अपनी इस प्रदर्शन की बदौलत सूर्या ने 8 मैचों में कुल 333 रन पूरे कर लिए और इस सूची में विराट कोहली (322 रन) को पीछे छोड़ दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन अब भी 368 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 365 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
IPL 2025 ऑरेंज कैप – टॉप 5 बल्लेबाज

वहीं गेंदबाजी में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं और नंबर वन पोजिशन पर डटे हुए हैं. कुलदीप यादव (12 विकेट), नूर अहमद, हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर भी 12-12 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में बने हुए हैं.
IPL 2025 पर्पल कैप – टॉप 5 गेंदबाज

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Playoff Scenario: 6 मैच हार चुकी CSK अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, बस करना होगा ये चमत्कार