IPL 2025, MI vs SRH: आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया और इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 163 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मुंबई की टीम ने 18.1 ओवर में ही चेज कर लिया.
लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींचा. मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अचानक लाइव मैच के बीच SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पॉकेट चेक करने लगे, जिसको देखकर फैंस हैरान रह गए. आइए जानते हैं आखिर सूर्या ने ऐसा क्यों किया?
सूर्या ने क्यों डाला अभिषेक की जेब में हाथ?
MI vs SRH मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्याकुमार यादव पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा की जेब में हाथ डालते नजर आ रहे हैं. दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी. शतक के बाद उन्होंने जश्न मनाते हुए अपनी जेब से एक पर्ची निकाली थी, जिस पर लिखा था, “This one for you, Orange Army.”
“The note has been in the pocket of Abhishek Sharma for 6 games, glad it came out tonight.”
Travis Head😁
pic.twitter.com/hwkeOcRpvu---Advertisement---— Cricketopia (@CricketopiaCom) April 13, 2025
🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025
Abhishek Sharma | #PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/OaD4YQEmTT
वो जश्न इतना वायरल हुआ कि जब अभिषेक SRH vs MI मैच में बैटिंग कर रहे थे, तो सूर्या खुद उनकी जेब चेक करने पहुंच गए. शायद देखने कि उन्होंने फिर से कोई पर्ची तो नहीं छुपा रखी है. हालांकि, इस बार जेब खाली थी और अभिषेक भी शतक तक नहीं पहुंचे. उन्होंने 28 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 40 रन बनाए. MI कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें चलता किया.
pic.twitter.com/jjE4cpoexd https://t.co/zLCozmFpkf
— 𝘽²⁶⁹ (@mallichudam) April 17, 2025
मैच का लेखा जोखा
इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन अभिषेक ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए, जबकि ट्रैविस हेड ने 29 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली.
जवाब में मुंबई की टीम ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया और 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मुबई के लिए विल जैक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 गेंदों पर 36 रन ठोके और 2 विकेट भी झटके. उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” भी चुना गया.
ये भी पढ़ें- PSL 2025: कभी हेयर ड्रायर, कभी ट्रिमर, ये ‘भिखमंगे’ अवॉर्ड से IPL को देंगे टक्कर?