IPL 2025, GT vs MI: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी और वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद तुरंत फिजियो और डॉक्टर मैदान पर पहुंच गए. इस दौरान सूर्या की पत्नी का रिएक्शन देखने लायक था.
सूर्या की पत्नी देविशा काफी निराश लग रही थीं. हालांकि, थोड़ी ही देर में सूर्या एक बार फिर से बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गए, लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए.
On field / On Road
— HUBBALLI DHARWAD CITY POLICE (@compolhdc) March 29, 2025
"𝐇𝐄𝐋𝐌𝐄𝐓𝐒" save lives..‼️#SafetyFirst #RoadSafety #Cricket #IPL #IPL2025 #MIvsGT #SuryakumarYadav pic.twitter.com/ApYuJQyx4X
कब लगी सूर्या के हेलमेट पर गेंद?
यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान 14वें ओवर में हुई, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवर की पहली गेंद डाली तो बॉल सीधे सूर्या के हेलमेट पर लगी और वह जमीन पर गिर पड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. उधर, स्टैंड में बैठी सूर्या की पत्नी का रिएक्शन भी वायरल हो गया, क्योंकि वह अपने पति को जमीन पर लेटा देख चिंतित दिख रही थीं.

मुंबई को मिली लगातार दूसरी हार
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई की टीम इतने ही ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी और उसे 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में एक चौका और 4 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली. हेलमेट पर चोट लगने के कुछ ही देर बाद वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 GT vs MI: राशिद खान ने क्यों नहीं की 4 ओवर की गेंदबाजी, जीत के बाद कप्तान गिल ने खोला राज