IPL 2025: सूर्यकुमार यादव के बल्ले की गूंज, कोहली-स्मिथ और उथप्पा को पीछे छोड़ रचा इतिहास
IPL 2025: स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान के खिलाफ आतिशी पारी खेल इतिहास रच दिया है. उन्होंने रॉबिन उथप्पा और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही एक बार फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म लगातार जारी है. इस सीजन उनका बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ रहा है. राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने 48 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी मदद से टीम ने 200 से ज्यादा रनों के आंकड़े को पार किया. इसी के साथ उन्होंने इस मैच में ऑरेंज कैप पर एक बार फिर से कब्जा कर लिया है. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में उन्होंने एक बार फिर से साई सुदर्शन को पीछे छोड़ा है. इसी के साथ इस मैच में उन्होंने इस सीजन एक ऐसा कारनामा किया है जो कि आज से पहले आईपीएल में कोई भी नहीं कर पाया था.
The funny style of suryakumar Yadav.😂👌 pic.twitter.com/NxyvSmjpVS
---Advertisement---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) May 1, 2025
कोहली और उथप्पा को छोड़ा पीछे
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार लगातार 25+ स्कोर अब सूर्यकुमार यादव के नाम हो चुका है. उन्होंने 11 लगातार मैचों में 25 से ज्यादा रन बनाए हैं और ये सभी पारियां इस सीजन ही आई हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था साल 2014 में उन्होंने लगातार 10 पारियों में ये काम किया था.
HISTORY BY SURYAKUMAR YADAV…!!!
– Most consecutive 25+ scores in IPL 🥶 pic.twitter.com/BkQkgXnoV3---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2025
ऑरेंज कैप पर फिर किया कब्जा
इस सीजन ऑरेंज कैप की रेस काफी मजेदार चल रही है. लगभग हर मैच के बाद ये कैप अलग खिलाड़ी के पास पहुंच जाती है. राजस्थान के खिलाफ 48 रनों की पारी खेल सूर्या ने एक बार फिर इस सीजन ऑरेंज कैप हासिल कर ली है. इस टूर्नामेंट में खेली 11 पारियों में उन्होंने 67.86 की शानदार औसत के साथ 475 रन बनाए हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर साईं सुदर्शन हैं. उनके नाम 9 मैचों में 456 रन हैं.
48 runs in just 23 balls for Suryakumar yadav and now he is orange cap holder
— Shivam Verma (@Shivam_Verma_98) May 1, 2025
What a inning by him 🐐 👏 #SuryakumarYadav #MIvsRR #MIvsRR pic.twitter.com/266jMNksP5
इसके बाद विराट कोहली का नाम है. उन्होंने अब तक इस सीजन 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं और 6 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. चौथे और पांचवे नंबर पर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का नाम है. दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा पीछे नहीं हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: माथे पर 7 टांकों के साथ जयपुर में हार्दिक ने मचाया कोहराम, 13 साल बाद खत्म किया जीत का सूखा