IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच होगा. इसके बाद रविवार को मुंबई और सीएसके की टीम एक दूसरे के आमने सामने होंगी. इस मैच में मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे लेकिन उनका फॉर्म टीम के लिए चिंता खड़ी कर रहा है. सूर्या का फॉर्म बीते एक साल में बेहद ही खराब रहा है और वो बल्ले से रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश
सीएसके के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म सवालों के घेरे में है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया उनकी कप्तानी में तो शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनका खुद का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली 5 मैचों की सीरीज में महज 28 रन बनाए थे. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वो 9 से भी कम की औसत से रन बना पाए थे.
Tilak Varma dismissed Suryakumar Yadav in the practice match. 😂pic.twitter.com/9xRD9s8I6l
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2025
इसके अलावा घरेलू टूर्नामेंट में भी उन्होंने कुछ खास कमाल की पारी नहीं खेली है. मुंबई के प्रैक्टिस मैच में भी वो अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और तिलक वर्मा की गेंद पर कैच आउट हो गए.
MI के लिए शानदार प्रदर्शन
आईपीएल में फैंस को उनकी फॉर्म में वापसी की पूरी उम्मीद है. इसको लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या भी उनके ऊपर पूरा भरोसा दिखा चुके हैं. सूर्या आईपीएल में अब तक केवल 2 टीमों के लिए ही खेले हैं. मुंबई के 8 सीजन खेल चुके सूर्या के लिए ये नौंवा सीजन होगा. उनके आईपीएल करियर में 3594 रन दर्ज हैं और इसके साथ ही वो 2 शतक भी लगा चुके हैं. एक शतक तो पिछले सीजन में ही आया था.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: रंग में लौटा दिल्ली कैपिटल्स का तूफानी बल्लेबाज, 39 गेंदों में जड़ा ‘हाहाकारी’ शतक