Suryakumar Yadav Post For MS Dhoni: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत हासिल की. वहीं, इस मैच फैंस को एमएस धोनी का पुराना अंदाज देखने को मिला.
माही ने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन ठोक दिए और शिवम दुबे के साथ मिलकर आखिर के 27 गेंदों में 57 रन जोड़कर टीम को शानदार जीत दिला दी. धोनी और दुबे की इस अटूट साझेदारी पर मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक खास पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
धोनी-दुबे की जोड़ी पर सूर्या का पोस्ट वायरल
धोनी भले ही 43 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका बल्ला आज भी गेंदबाजों पर कहर बरपाता है. इस मैच धोनी जब नंबर 7 पर बैटिंग करने आए तो चेन्नई को 30 बॉल में 56 रन चाहिए थे. तब माही ने अपना क्लासिक मोड ऑन किया और मैदान पर आते ही उन्होंने दो चौके मारे, फिर छक्का और मैच पलट दिया. धोनी ने शिवम दुबे के साथ 57 रनों की अटूट साझेदारी कर CSK को जीत दिलाई. इस दौरान ने धोनी ने नाबाद 26 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे 37 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे.
मैच के बाद MI के सूर्यकुमार यादव अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में धोनी और दुबे को खास अंदाज में बधाई दी. उन्होंने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का एक फेमस डायलॉग लिया और उसमें माही और दुबे को फिट कर दिया.
“माही भाई- स्ट्राइक देंगे तो तुम बना लेगा?
दुबे- ट्राई कर लेंगे.
माही भाई- ट्राई करना है तो हम ही कर लेते हैं, तुम बस रन आउट मत करवा देना.”
इसके साथ सूर्या ने मैच की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
Indian T20i captain Suryakumar Yadav's Instagram story for MS Dhoni. 🐐 pic.twitter.com/qbP3lReISp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
धोनी बने प्लेयर ऑफ द मैच
यह मैच धोनी के लिए बेहद खास रहा. माही ने इस मैच में पहले स्टंपिंग और रन आउट किया. फिर बल्ले से धमाल मचाते हुए उन्होंने महज 11 गेंदों पर 26 रन ठोक दिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला, जो आईपीएल में 6 साल बाद उनका पहला अवॉर्ड है. साथ ही, वो POTM अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए.
MS DHONI SHOWING HOW IT'S DONE!!!!! 🛐🛐🛐 pic.twitter.com/eu5CvFXlrZ
— naina 🌙💗 (@naina25264764) April 8, 2025
ये भी पढ़ें- विनोद कांबली को मिलेगी नई जिंदगी, सुनील गावस्कर ने लाइफ टाइम की मदद के लिए बढ़ाया हाथ