IPL 2025: भारतीय टीम के टी20आई कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. मुंबई इंडियंस टीम को उम्मीद है कि सीजन से पहले सूर्या फॉर्म में वापसी कर लेंगे. फिलहाल ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. सीजन से पहले अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव पार्ट टाइम स्पिनर तिलक वर्मा के खिलाफ आउट हो गए. तिलक वर्मा ने सूर्या को पवेलियन भेजने के बाद उनके साथ मस्ती शुरू कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Not a bad wicket to add to your resume 🫣
Watch till the end 😂#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/Q9gpztmUzi---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) March 18, 2025
सूर्यकुमार यादव को तिलक वर्मा ने भेजा पवेलियन
सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजी तैयारी में लगी हुई है. मुंबई इंडियंस की टीम भी इस दौरान इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है. जहां पर भारतीय टीम के टी20आई कप्तान और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फेल हो गए. पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेज दिया. सूर्या का विकेट लेने के बाद तिलक ने जश्न मनाते हुए मस्ती करनी शुरू कर दी. इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच रिश्ता बहुत अच्छा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स कैंप में पहुंचे नए कप्तान अक्षर पटेल, खास अंदाज में हुआ स्वागत, देखें वीडियो
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं सूर्यकुमार यादव
अपने आक्रामक अंदाज के लिए पहचान बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पिछली 10 पारियों में सिर्फ 137 रन ही बना पाए हैं. आईपीएल 2025 के दौरान सूर्या दोबारा फॉर्म में वापसी करने का पूरा प्रयास करेंगे. मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शाम को 7:30 पर खेलेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम इन 4 खिलाड़ियों को बना सकती है अपना इंपैक्ट प्लेयर