IPL 2025, Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) अपने मुकबाले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच शुक्रवार, 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए मुंबई की टीम लखनऊ पहुंच चुकी हैं. वहीं, इस अहम मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ी अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे. टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, तिलक वर्मा और करण शर्मा ने रामलला के दर्शन किए. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रामलला के दर्शन करने पहुंचे MI के खिलाड़ी
LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए. सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, तिलक वर्मा और करण शर्मा ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान सूर्या की पत्नी देविशा शेट्टी और दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज भी मौजूद थीं. मुंबई फ्रेंचाइजी ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अयोध्या 🙏💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/YwlRLUGt1L
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2025
सूर्यकुमार यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह पत्नी देविशा शेट्टी के साथ आयोध्या के राम मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं. सूर्या ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जय श्री राम.’ इसके अलावा, दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दर्शन की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें सूर्या, दीपक के साथ तिलक वर्मा और करण शर्मा भी नजर आ रहे हैं.
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. MI टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, टीम ने तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में टीम की नई खोज अश्विनी कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंकाया. उन्होंने अपने स्पेल में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. अब मुंबई की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच में अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया की लगी लॉटरी, भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होंगे बेन स्टोक्स?