---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, आकाश चोपड़ा ने गिल-राहुल को नहीं दिया मौका

IPL 2025: आकाश चोपड़ा पूर्व क्रिकेटर हैं, जो अपनी कॉमेंट्री और एक्सपर्ट्स राय के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 के बाद इस सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है. आइए जानते हैं उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है.

IPL 2025 Team of The Tournament Aakash Chopra
IPL 2025 Team of The Tournament Aakash Chopra

IPL 2025: आईपीएल 2025 का शोर थम चुका है. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने ट्रॉफी जीती. यह 18 सालों में उसकी पहली ट्रॉफी थी. फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को हराकर इतिहास रचा. सीजन खत्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने 18वें सीजन की अपनी बेस्ट इलेवन टीम का ऐलान किया.

आकाश चोपड़ा की इस बेस्ट इलेवन में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को शामिल नहीं किया. गिल ने जीटी की कप्तानी करते हुए इस सीजन बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 मैचों में 650 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर रहे.

---Advertisement---

आकाश चोपड़ा की इस टीम में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को भी जगह नहीं मिला है, इस खिलाड़ी ने 15 मैचों में 312 रन बनाए और टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई.

---Advertisement---

इन 2 खिलाड़ियों को बनाया ओपनर

आकाश ने अपनी बेस्ट टीम में गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर साई सुदर्शन और चैंपियन बनी आरसीबी के ओपनर विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है. सुदर्शन ने 15 मैचों में 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की, जबकि कोहली ने 657 रन बनाए और तीसरे स्थान पर रहे. इन दोनों ने पूरे सीजन बढ़िया बैटिंग की और अपनी-अपनी टीम के लिए खास योगदान दिया.

तीसरा नंबर– जीटी के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग रने वाले जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 538 रन बनाए हैं.

चौथा नंबर– पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को चौथे नंबर की जगह दी है. इस खिलाड़ी ने 17 मैचों में 604 रन किए हैं. वो पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे.

पांचवा नंबर– मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव को रखा है, इस खिलाड़ी ने 18वें सीजन के 16 मैचों में 717 रन बनाए हैं.

ऑलराउंडर और बॉलर्स

आकाश चोपड़ा ने छठे नंबर पर डेवाल्ड ब्रेविस को रखा है, जिन्होंने 6 मैचों में 180.00 के स्ट्राइक रेट से 225 रन किए हैं. सातवें नंबर पर क्रुणाल पांड्या हैं, जिन्होंने 17 विकेट निकाले और 224 रन किए. आठवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह (18 विकेट) , फिर नूर अहमद (24 विकेट), दसवें नंबर पर जोश हेजलवुड (22 विकेट), और सबसे आखिर में प्रसिद्ध कृष्णा (25 विकेट, पर्पल कैप होल्डर) को जगह दी है.

आकाश चोपड़ा ने चुनी आईपीएल 2025 सीजन की बेस्ट इलेवन

  1. साई सुदर्शन
  2. विराट कोहली
  3. जोस बटलर
  4. श्रेयस अय्यर
  5. सूर्यकुमार यादव
  6. डेवाल्ड ब्रेविस
  7. क्रुणाल पांड्या
  8. जसप्रीत बुमराह
  9. नूर अहमद
  10. जोश हेजलवुड
  11. प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मिलिए RCB की जीत के ऐसे ‘कोहिनूर’ से, जो जहां जाता है चैंपियन बन जाता है

Pardeep Narwal Retirement: नीलामी में नहीं बिका 3 बार का चैंपियन, दुखी होकर ले लिया संन्यास

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts