IPL 2025 अब अपने आखिरी महीने में एंटर कर चुका है और प्लेऑफ की रेस जबरदस्त हो गई है. अब हर मुकाबला या तो टीम को प्लेऑफ की ओर ले जाएगा या टूर्नामेंट से बाहर कर देगा. गुजरात टाइटंस 6 जीत के साथ मजबूत स्थिति में है- उसे बस दो और जीत चाहिए. दिल्ली कैपिटल्स को 7 में से 3 मुकाबले जीतने हैं. वहीं RCB, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को भी 6 में से 3-3 मैच जीतने होंगे. इन पांच टीमों की प्लेऑफ की उम्मीदें बराबरी पर हैं, यानी 50-50 का चांस. मुंबई इंडियंस को 6 में से 4 जीत चाहिए, जबकि केकेआर को 5, राजस्थान, हैदराबाद और चेन्नई को सभी बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे. लेकिन समीकरण यही कहता है- केकेआर, RR, SRH और CSK की राह अब लगभग बंद हो चुकी है. हालांकि, आधिकारिक रूप में अभी तक कोई भी टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है. अगले कुछ मुकाबले तय करेंगे कि कौन अंदर जाएगा और कौन IPL 2025 से बाहर.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: निकोलस पूरन ने घायल फैन से की मुलाकात, दिया खास तोहफा; दिल जीतने वाला VIDEO आया सामने