IPL 2025 Final RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज (03 जून) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी भिड़ंत से पहले आईपीएल का समापन समारोह होगा. ये कार्यक्रम ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर होगा. यही कारण है कि इसे क्लोजिंग सेरेमनी की जगह पर ‘ट्रिब्यूट सेरेमनी’ कहा जा रहा है. आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जहां पहली बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी, वहीं पंजाब किंग्स भी श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में है. दोनों ही टीमों के पास मौका है इतिहास रचने का. क्वालीफायर-1 में आरसीबी ने पंजाब को हराकर अपनी ताकत साबित की थी, जबकि पंजाब ने इसी मैदान पर क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को मात दी थी.
ट्रिब्यूट सेरेमनी दिया गया है नाम
इस बार का समापन समारोह बेहद खास होने वाला है. इसे “ट्रिब्यूट सेरेमनी” नाम दिया गया है, जो ऑपरेशन सिन्दूर को समर्पित है. यह समारोह भारतीय सेना को सलाम करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी और इसी वीरता को समर्पित होगा यह समापन कार्यक्रम.
कौन कलाकार देंगे परफॉर्मेंस?
समारोह में मशहूर गायक शंकर महादेवन अपने बेटों शिवम और सिद्धार्थ महादेवन के साथ मंच पर परफॉर्म करेंगे. यह प्रस्तुति भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए होगी. शाम 6 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं शाम 7 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मैच की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि, जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Final: RCB को चैंपियन बनाने उतरेंगे ये 5 धुरंधर, अकेले अपने दम पर पलट सकते हैं मैच का पासा