---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: वापस लौटने को तैयार यह 15 विदेशी खिलाड़ी, PBKS, KKR समेत इन टीमों ने ली राहत की सांस

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में कुछ विदेशी खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. बचे हुए मैचों के लिए अलग-अलग टीमों के 15 खिलाड़ी उपलब्ध रह सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं…

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरू होने वाला है. पहले फाइनल की तारीख 25 मई थी, लेकिन 1 हफ्ते के गेफ के चलते अब 3 जून को फाइनल होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद सस्पेंड किया गया 18वां सीजन शुरू तो होने वाला है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को लेकर खड़ी हो गई है. 8 मई की रात पंजाब-दिल्ली का मैच रद्द किया गया था. इसके बाद विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने सभी टीमों के कह दिया था कि विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाएं, लेकिन अब कुछ वजहों के चलते अधिकतर खिलाड़ी वापस नहीं लौट सकते.

हालांकि कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बचे हुए मैचों में नजर आएंगे. उनके पूरे सीजन खेलने की उम्मीद भी है. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों में कौन-कौन शामिल है.

---Advertisement---

इन टीमों में नजर आएंगे विदेशी खिलाड़ी

KKR- इस टीम के लिए सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल उपलब्ध रह सकते हैं. ये सभी फिलहाल दुबई में हैं और जल्द ही केकेआर से जुड़ सकते हैं. इंग्लैंड के मोईन अली और ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन भी वापस लौट सकते हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज भी भारत लौटेंगे.

SRH- पैट कमिंस और ट्रैविस हेड की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में फिर से शामिल होने के लिए तैयार है.

---Advertisement---

GT- जोस बटलर और गेराल्ड कोएट्जी वापस लौट रहे हैं. वो जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे.

PBKS- पंजाब किंग्स (PBKS) के तीन विदेशी खिलाड़ी जेवियर बार्टलेट, अजमतुल्लाह उमरजई और मिशेल ओवेन भारत लौट रहे हैं.

CSK– स्पिनर नूर अहमद और श्रीलंका के मथीशा पथिराना भारत लौट रहे हैं. रचिन रविंद्र और डेवॉन कॉनवे वापस आएंगे या नहीं, यह कंफर्म नहीं है.

MI- मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में खेलने का फैसला किया है. यह MI के लिए एक बड़ी राहत. वहीं दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी रयान रिकलेटन और कॉर्बिन बॉश और इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स के लौटने पर सस्पेंस है. अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अपने आखिरी तीन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

वापस नहीं लौटने की वजह क्या हैं?

विदेशी खिलाड़ियों के वापस आईपीएल 2025 में नहीं लौटने को लेकर चोट, नेशनल टीम का शेड्यूल बड़ी वजह सामने आई हैं. साउथ अफ्रीका को WTC Final 2025 में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है, जो 11 जून को होने जा रहा है. आईपीएल खेल रही अफ्रीका के 8 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, इसलिए बचे हुए मैचों में उनका रहना मुश्किल है. वहीं इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, इसलिए खिलाड़ियों के वापस आने की उम्मीद कम है.

नए शेड्यूल में पहला मैच किसका ?

आईपीएल 2025 17 मई से बेंगलुरु में फिर से शुरू होने वाला है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. बचे हुए मैच 6 स्थानों बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: ‘टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए…’ Virat Kohli के संन्यास पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया खास पोस्ट

इंग्लैंड दौरे से पहले रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.