IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी टीमें इस सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं और खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसी बीच मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे 4 खिलाड़ियों की किस्मत भी चमकती हुई नजर आ रही है. इंजर्ड हुए खिलाड़ियों की जगह इन्हें फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में मौका दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन कौन से हैं.
अनसोल्ड खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
चेतन सकारिया को केकेआर की टीम में शामिल किया गया है. उमरान मलिक की इंजरी के बाद मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सकारिया की किस्मत चमकी है. उमरान मलिक को फ्रेंचाइजी ने 75 लाख रुपये में खरीदा था. चेतन ने आईपीएल में साल 2021 में राजस्थान की तरफ से डेब्यू किया था. उन्होंने पहले ही सीजन में 14 विकेट हासिल कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इस सीजन भी उनके पास धमाल मचाने का शानदार मौका रहेगा.
Umran Malik Ruled Out Of IPL 2025.
— Jai Meena (@Jaimeena1008) March 16, 2025
KKR announced Chetan Sakariya As His Replacement.#IPL2025 #KKR pic.twitter.com/kMQjLUO4Q1
कार्स को किया मुल्डर ने रिप्लेस
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन पैर की उंगली में चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंजरी की वजह से ही वो चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे. फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने उनकी जगह टीम में शामिल किया है. 75 लाख रुपये के बेस प्राइज वाला ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था.
Wiaan Mulder replaces Brydon Carse in SRH.
— Rampy. (@RiserTweex) March 6, 2025
pic.twitter.com/0uE5oxb2YF
कॉर्बिन बॉश को मिली मुंबई में जगह
लिजाड विलियम्स के इंजर्ड होने के बाद टीम ने कॉर्बिन बॉश को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. कॉर्बिन बॉश ने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 30 लाख रुपये रखा था लेकिन उनको किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. बॉश एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और जरूरत पड़ने पर मुंबई के लिए टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं.
CORBIN BOSCH REPLACES LIZAAD WILLIAMS IN MUMBAI INDIANS FOR IPL 2025 pic.twitter.com/pSMRHNWWRn
— THE_GANG_LEADER (@THE_GANG_LEADER) March 8, 2025
मुंबई में शामिल हुए मुजीब उर रहमान
मुंबई ने मेगा ऑक्शन में अफगानिस्तान के उभरते स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर को 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. 18 साल का ये गेंदबाज फ्रैक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. उनकी जगह टीम ने मुजीब उर रहमान को 2 करोड़ के बेस प्राइज पर टीम में शामिल कर लिया है. उन्होंने पंजाब के लिए पहले ही सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 11 पारियों में 14 विकेट झटके थे. मुंबई की तरफ से एक बार फिर से वो कमाल कर सकते हैं.
🚨Mujeeb Ur Rehman Replaced Allah Gazanfar In Mumabi Indians.🚨 pic.twitter.com/CvtpRJn6Vo
— Md Nagori (@Sulemannagori23) February 16, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RR ने अचानक बदल दिया कप्तान, अब इस रोल में नजर आएंगे संजू सैमसन