RR vs KKR, IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आज (26 मार्च) आईपीएल 2025 सीजन के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
दोनों ही टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर को RCB ने हराया था, जबकि राजस्थान को SRH ने मात दी थी. ऐसे में टीमें इस मुकाबले में जीत का खाता खोलने उतरेगी. इससे पहले आइए जानते हैं KKR के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो इस मुकाबले में धमाल मचा सकते हैं.
1. आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक हिटर्स में गिना जाता है और वह केकेआर के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. रसेल लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ा सकते हैं. हालांकि, पिछले मैच में रसेल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे में रसेल इस मैच में रन बरसाने को बेताब होंगे.
1 min of Andre Russell smashing around the park
Whole comp which I made is of 19 minutes pic.twitter.com/EPHr911Emc---Advertisement---— 𝗥𝗔𝗝𝗔𝗧𝗡𝗔𝗧𝗜𝗢𝗡🚩™ (@RAJAT_NATION) March 24, 2025
2. वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर कोलकाता टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं और वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अय्यर पावरप्ले में तेज रन बनाने की काबिलियत रखते हैं और मिडिल ऑर्डर में भी शानदार स्ट्राइक रेट से खेलते हैं. हालांकि, पिछले मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 6 रन बनाए. राजस्थान के खिलाफ मैच में अय्यर से एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है.
3. रिंकू सिंह
KKR के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी दमदार बल्लेबाजी और फिनिशिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं. वे आखिरी ओवरों में जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं. IPL 2023 में रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया था. हालांकि, RCB के खिलाफ मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 12 रन बना सके. अब राजस्थान के खिलाफ रिंकू का बल्ला गरजने को तैयार है.
4. हर्षित राणा
केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा अपनी तेज गति, घातक यॉर्कर और सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं. वह नई और पुरानी गेंद से विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं और डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करते हैं. हालांकि, RCB के खिलाफ हर्षित तीन ओवर में 32 रन देकर एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो सके. अब वे राजस्थान के खिलाफ अपनी टीम को सफलता दिलाना चाहेंगे.
5. वरुण चक्रवर्ती
‘मिस्ट्री स्पिनर’ के नाम से मशहूर KKR के वरुण चक्रवर्ती अपनी अनूठी स्पिन बॉलिंग और विविधताओं के कारण IPL में कई बार बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर चुके हैं. उनकी गेंदबाजी में लेग स्पिन, ऑफ स्पिन, गुगली और कैरम बॉल जैसी विविधताएं हैं. उन्होंने कई बार अपनी टीम को मैच जीताए हैं. आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में वरुण ने 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट लिया था. अब उनकी नजरें RR के खिलाफ कहर बरपाने की होगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 RR vs KKR: पहली जीत की तलाश में उतरेंगी दोनों टीमें, काली मिट्टी की पिच पर किसका सिक्का चलेगा?