IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आधा से ज्यादा का सफर खत्म हो चुका है और प्लेऑफ की रेस में टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. इनमें से कुछ खिलाड़ी पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें उनकी पुरानी टीमों ने रिलीज कर दिया था.
हालांकि, जैसे ही ये खिलाड़ी ऑक्शन में आए, करोड़ों की बोली लगी और अब टीम बदलते ही इन खिलाड़ियों का खेल पूरी तरह बदल गया. अब ये अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए सबसे खतरनाक खिलाड़ी बन चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जो टीम बदलते ही ‘खूंखार’ बन गए हैं.
1. जोस बटलर
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया था. बटलर 2018 से ही RR का हिस्सा थे और पिछले सीजन उन्होंने 11 मैचों में 2 शतकों के साथ 359 रन बनाए, लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन में बटलर को 15.75 करोड़ रुपये के मोटी रकम पर खरीद लिया.
अब नई टीम के लिए खेलते हुए बटलर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस सीजन में वे अब तक 400+ रन बना चुके हैं. उनहोंने अब तक खेले 10 मैचों में 78.33 की औसत से 470 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ पारी 97* रही.
2. नूर अहमद
अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर नूर अहमद पिछले दो सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन गुजरात ने इस सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा. चेन्नई की स्पिन मददगार पिचों पर वह और भी घातक साबित हो रहे हैं. उनकी गुगली और फ्लाइटेड गेंदों ने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को चकमा दिया है. उन्होंने अब तक खेले 11 मैचों में 16 विकेट किए हैं और विपक्षी बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा बन चुके हैं.
3. मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले 7 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेले और शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन मौजूदा सीजन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. इसके बाद, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. सिराज इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप-5 में हैं. उन्होंने गुजरात के लिए अब तक खेले 10 मैचों में 8.94 के इकोनॉमी रेट से 14 विकेट हासिल कर चुके हैं.
4. मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे. इसके बावजूद KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया और फिर नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. अब स्टार्क दिल्ली के लिए एक मैच विनर बन चुके हैं और इस सीजन खेले 10 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं, जिसमें एक पांच विकेट हॉल भी शामिल है.
5. ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन से पहले रिलीज कर दिया था. उन्होंने पिछले सीजन RR के लिए 16 मैचों में 16 विकेट झटके, लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. इसके बाद, ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 12.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा.
अब बोल्ट MI की ओर से खेलते हुए साबित कर दिया है कि वह अभी भी टी20 क्रिकेट के टॉप बॉलर हैं. उन्होंने अब तक खेल 11 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं और मुंबई को प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: 6,6,4,6,N6,4… जड़कर रोमारियो शेफर्ड ने मचाया तहलका, खलील ने नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड