IPL 2025: आईपीएल का ये सीजन अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार कोई नई टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम करने जा रही है. पिछले साल की बात करें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने सनराइजर्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. पिछले साल दोनों टीमों में 6 खिलाड़ी ऐसे थे जो इस बार टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में…
IPL 2025 CAPTAIN'S PHOTOSHOOT FOR THE FINAL. 🏆 pic.twitter.com/7DTgpez03O
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 2, 2025
श्रेयस अय्यर
इस सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर पिछले साल केकेआर के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में ही टीम ने खिताब अपने नाम किया था. क्या इस बार वो पंजाब के साथ मिलकर इतिहास दोहरा पाएंगे ये देखना एक ऐतिहासिक पल होगा. केकेआर से रिलीज होने के बाद मेगा ऑक्शन में इस बार पंजाब किंग्स ने उनको 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
सुयश शर्मा
आरसीबी के युवा लेग स्पिन गेंदबाज पिछले साल केकेआर का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने केवल 2 मैच ही खेले थे. इस सीजन वो आरसीबी के लिए प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में खेल रहे हैं. क्वालीफायर 1 मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट झटके थे और जीत में सबसे अहम योगदान निभाया था. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उनको 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था.
मयंक अग्रवाल
पिछले सीजन में सनराइजर्स की टीम का हिस्सा रहे मयंक अग्रवाल इस बार बीच सीजन आरसीबी से जुड़े हैं. देवदत्त पडिक्कल को इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक टीम के साथ जुड़े हैं. इस सीजन उन्होंने टीम के लिए 3 मैच खेले हैं और फाइनल में उनकी जगह पक्की नजर आ रही है.
मार्को यानसन
इस साल पंजाब के लिए खेल रहे मार्को यानसन पिछले साल सनराइजर्स का हिस्सा थे और उनकी तरफ से फाइनल मैच भी खेला था. इस बार वो पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं लेकिन फाइनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे लेकिन टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. इस बार खेले 14 मैचों में उन्होंने 16 विकेट हासिल किए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल के सबसे सफल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले सीजन में सनराइजर्स की तरफ से फाइनल खेल रहे थे. इस सीजन वो आरसीबी का हिस्सा हैं. मेगा ऑक्शन में उन्हें टीम ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. अभी तक खेले 13 मैचों में वो 15 विकेट हासिल कर चुके हैं.
फिल सॉल्ट
पिछले साल केकेआर का हिस्सा रहे फिल सॉल्ट इस बार आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पिछले सीजन वो प्लेऑफ का हिस्सा नहीं रहे थे. इस साल खेले 12 मैचों में सॉल्ट अब तक 387 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: क्वालीफायर 2 में हार के भी मालामाल होगी मुंबई! प्राइज मनी देख चौंक जाएंगे आप