IPL 2025 में वो हो गया जो पहले कभी नहीं हुआ, 9 खिलाड़ियों ने मिलकर रचा इतिहास
IPL 2025: आईपीएल के हर सीजन में कुछ ना कुछ खास होता है. इस बार लीग स्टेज के 64 मैचों के बाद एक ऐसा रिकॉर्ड बना है, जो बेहद खास है. इस सीजन 9 बल्लेबाजों ने 500 रनों का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बहुत कुछ अलग दिख रहा है. इस बार नए खिलाड़ियों में कुछ ऐसे नाम सामने आए हैं, जिन्होंने अपनी बैटिंग से सभी को चौंका दिया है. वहीं कुछ स्टार बैटर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इस सीजन रनों की बारिश देखने को मिल रही है. अब तक 9 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 500 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. पिछले 17 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ था. ये पहली बार है जब किसी एक सीजन में 9 खिलाड़ियों ने 600 का आंकड़ा पार किया हो. ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है.
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए आरसीबी, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई कर लिया है. इस सीजन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए हैं. शुभमन गिल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों ने 600 से अधिक रन बनाए हैं, जिससे यह सीजन खास बन गया है. इन दोनों में ऑरेंज कैप की जंग चल रही है.
Sai Sudharsan leads the Orange Cap race in IPL 2025! 🧡
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) May 23, 2025
The Gujarat Titans player has scored 638 runs, putting him at the top of the run-scorers’ chart as the league heads into its final stages.#OrangeCap #SaiSudharsan #IPL2025@IPL pic.twitter.com/5FIaKqTMhN
2018 और 2023 में 8 खिलाड़ियों ने किया था कमाल
आईपीएल के इतिहास के सीजन 2018 और 2023 में 8 बल्लेबाजों ने 500 रनों का आंकड़ा पार किया था, लेकिन इस बार 9 खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
IPL 2025 में इन 9 खिलाड़ियों ने पूरे किए 500+ रन
- साई सुदर्शन- 638 रन
- शुभमन गिल- 636 रन
- सूर्यकुमार यादव- 583 रन
- मिचेल मार्श- 560 रन
- यशस्वी जायसवाल- 559 रन
- जोस बटलर- 526 रन
- निकोलस पूरन- 511 रन
- विराट कोहली- 505 रन
- केएल राहुल- 504 रन
साई सुदर्शन के पास ऑरेंज कैप
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13 मैचों में 638 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं फिलहाल ऑरेंज कैप उनके पास है. उनके बाद शुभमन गिल का नाम है, जिन्होंने 13 मैचों में 636 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 फिफ्टी हैं. इस जोड़ी ने गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम रोल निभाया है.
ये भी पढ़ें: ENG vs ZIM: जो रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खतरे में सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
IPL 2025: RCB के 2 सूरमा हो गए फिट, अब प्लेऑफ में उड़ाएंगे गेंदबाजों के होश?