IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज कल यानी 22 मार्च से हो रहा है. सभी दस टीमें इस टूर्नामेंट में भिड़ने के लिए तैयार हैं. 18वें सीजन का उद्घाटन मैच केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होगा. क्रिकेट फैंस को भरपूर आनंद मिलने वाला है.
18वें सीजन में कई टीमों के कप्तान बदल गए हैं. वहीं, कई ऐसे कप्तान भी हैं जो नए सीजन के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का नाम सबसे आगे है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं.
CAN. NOT. WAIT! 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2025
ONLY 1️⃣ Sleep Away 🥳#TATAIPL 2025 is nearly here ⏳ pic.twitter.com/lU533Z64Nu
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच मिस करेंगे. क्योंकि उनपर एक मैच का बैन लगा हुआ है. पिछले सीजन में उनपर स्लो ओवर रेट के चलते ये प्रतिबंध लगाया गया था. ऐसे में वो पहले मैच में मैदान पर नहीं दिखाई देंगे. उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव पहले मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
Captain @hardikpandya7 is all set to display his all-round brilliance in #TATAIPL 2025 😎@mipaltan fans, get ready to paint the Wankhede blue 💙 pic.twitter.com/Wx6ln7yOpT
— IndianPremierLeague (@IPL) March 18, 2025
संजू सैमसन (Sanju Samson)
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी शुरुआत मुकाबला मिस कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान संजू के अंगुठे में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई थी. हालांकि, वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. ऐसे में वो भी शुरुआती मुकाबला मिस कर सकते हैं.
A wicket-keeper batter by nature 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 19, 2025
A Royal by heart 🩷
Captain @IamSanjuSamson is all geared up to '𝘩𝘢𝘭𝘭𝘢 𝘣𝘰𝘭' in #TATAIPL 2025 with the @rajasthanroyals 💪 pic.twitter.com/jT00iAejpG
पैट कमिंस (Pat Cummins)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल खेलने के लिए भारत आ चुके हैं, लेकिन शुरुआती मैचों में उनके खेलने पर संदेह है. भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमिंस चोटिल हो गए थे. तब से वो क्रिकेट के मैदान से बाहर थे. अब वो आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.
𝘖𝘳𝘢𝘯𝘨𝘦 𝘈𝘳𝘮𝘺, assemble 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2025
Rally behind your Captain Pat Cummins as he is all geared up to fire in #TATAIPL 2025 🧡 @SunRisers | @patcummins30 pic.twitter.com/Jks6PWZ9md
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में ये 3 टीमें तोड़ सकती हैं 300 के स्कोर का आंकड़ा, स्कॉड में बल्लेबाज़ नहीं भरे हैं तूफान!