---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 में ये 3 कप्तान बने अपनी ही टीमों की टेंशन!, नहीं खेलेंगे इतने मैच

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Hardik Pandya (1)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज कल यानी 22 मार्च से हो रहा है. सभी दस टीमें इस टूर्नामेंट में भिड़ने के लिए तैयार हैं. 18वें सीजन का उद्घाटन मैच केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होगा. क्रिकेट फैंस को भरपूर आनंद मिलने वाला है.

18वें सीजन में कई टीमों के कप्तान बदल गए हैं. वहीं, कई ऐसे कप्तान भी हैं जो नए सीजन के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का नाम सबसे आगे है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं.

---Advertisement---

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच मिस करेंगे. क्योंकि उनपर एक मैच का बैन लगा हुआ है. पिछले सीजन में उनपर स्लो ओवर रेट के चलते ये प्रतिबंध लगाया गया था. ऐसे में वो पहले मैच में मैदान पर नहीं दिखाई देंगे. उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव पहले मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

---Advertisement---

संजू सैमसन (Sanju Samson)

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी शुरुआत मुकाबला मिस कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान संजू के अंगुठे में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई थी. हालांकि, वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. ऐसे में वो भी शुरुआती मुकाबला मिस कर सकते हैं.

पैट कमिंस (Pat Cummins)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल खेलने के लिए भारत आ चुके हैं, लेकिन शुरुआती मैचों में उनके खेलने पर संदेह है. भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमिंस चोटिल हो गए थे. तब से वो क्रिकेट के मैदान से बाहर थे. अब वो आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में ये 3 टीमें तोड़ सकती हैं 300 के स्कोर का आंकड़ा, स्कॉड में बल्लेबाज़ नहीं भरे हैं तूफान!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

Virat Kohli
क्रिकेट

रोहित के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा? BCCI को दी जानकारी

Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. इस बारे में उन्होंने BCCI को भी जानकारी दे दी है.

View All Shorts