---Advertisement---

क्रिकेट

IPL की 3 सबसे सफल टीमों की निकली ‘हवा’, पहले 11 मैचों के बाद हालत हुई सबसे ज्यादा खराब

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहतरीन नहीं हुई. मुंबई ने अब तक दोनों मैच गंवाए हैं. जबकि, चेन्नई को पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

CSK vs RR

IPL: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है. नए सीजन में सभी टीमें अपनी विपक्षी टीमों को जबरदस्त टक्कर दे रही है. अब तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं. रोजाना पॉइंट्स टेबल में बदलाव हो रहा है. नए सीजन में आरसीबी ने शानदार आगाज किया है. रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी अपने दोनों मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

18वें सीजन में आईपीएल की सबसे सफल टीमों की हालत खस्ता है. लीग के शुरुआती 11 मैचों के बाद ही इन टीमों की स्थिति खराब है और ये टीमें पॉइंट्स टेबल में नीच बनी हुई है. हम जिन टीमों की बात कर रहे हैं, उसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान की टीम शामिल है.

---Advertisement---

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शामिल मुंबई इंडियंस की हालत इस सीजन में काफी खराब है. पांच बार की चैंपियन मुंबई ने इस सीजन में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और उसे दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई को सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद उसे गुजरात के हाथों हार मिली. पॉइंट्स टेबल में मुंबई की टीम इस समय सबसे आखिरी पायदान पर है.

---Advertisement---

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

पांच बार की चेंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है. सीएसके ने जीत के साथ नए सीजन का शानदार आगाज किया लेकिन उसके बाद उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई है. मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई को आरसीबी और फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर बनी हुई है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

राजस्थान रॉयल्स ने सीजन की खराब शुरुआत की. उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे पहले हार मिली. उसके बाद उसे केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो मैच हारने के बाद राजस्थान ने तीसरे मुकाबले में वापसी की और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की लेकिन पॉइंटेस टेबल में उसकी हालत खराब है. वो 9वें नंबर पर बनी हुई है.

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैचजीतेहारेटाईनेट रन रेट (NRR)अंकहालिया प्रदर्शन
1आरसीबी (RCB)22002.2664🏆🏆 (W W)
2दिल्ली कैपिटल्स (DC)22001.3204🏆🏆 (W W)
3लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)21100.9632🏆❌ (W L)
4गुजरात टाइटंस (GT)21100.6252🏆❌ (W L)
5पंजाब किंग्स (PBKS)11000.5502🏆 (W)
6कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)2110-0.3082🏆❌ (W L)
7चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)3120-0.7712❌❌🏆 (L L W)
8सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)3120-0.8712❌❌🏆 (L L W)
9राजस्थान रॉयल्स (RR)3120-1.1122🏆❌❌ (W L L)
10मुंबई इंडियंस (MI)2020-1.1630❌❌ (L L)

ये भी पढ़ें:- IPL में लगने वाला जुर्माना कौन भरता है? टीमों पर गिरती है गाज या खिलाड़ी की जेब होती है ढीली

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mayank Yadav
क्रिकेट

IPL 2025: लौट रहा है रफ्तार का सौदागर, बीच टूर्नामेंट LSG के लिए आई गुड न्यूज

IPL 2025: बीच टूर्नामेंट में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजरी से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि वो किस मुकाबले में खेल सकते हैं.

View All Shorts