IPL 2025: छठी ट्रॉफी जीतने के लिए MS Dhoni ने खेला बड़ा दांव, अपने खेल में किया बदलाव!
IPL 2025: क्रिकेट जगत के महान कप्तानों में से एक MS Dhoni 43 की उम्र में भी आईपीएल खेलने को तैयार हैं. बतौर कप्तान 5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके महेंद्र सिंह धोनी बढ़ते उम्र के कारण अब अपने खेल में कई बदलाव कर रहे हैं.

IPL 2025: क्रिकेट जगत के महान कप्तानों में से एक MS Dhoni 43 की उम्र में भी आईपीएल खेलने को तैयार हैं. बतौर कप्तान 5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके महेंद्र सिंह धोनी बढ़ते उम्र के कारण अब अपने खेल में कई बदलाव कर रहे हैं. आईपीएल 2025 से पहले माही ने अपने खेल में बड़ा बदलाव किया है. धोनी के इस मास्टर स्ट्रोक का रिजल्ट अब सीजन 18 में देखने को मिलेगा.
महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, जिसके कारण ही वो अपने सभी कमियों पर काम करना चाहते हैं. आईपीएल 2024 में धोनी के बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली थी, लेकिन वो आखिरी के 2 से 3 ओवर में ही बल्लेबाजी करने के लिए आते थे.
Poster Adi. Leo Ready! 🦁💪🏻
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 25, 2025
Anbuden arrivals start from today! 🦁🔜#DenComingDay #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/RiHT2GwvA8
MS Dhoni ने अपने खेल में किया बड़ा बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने बड़ा संकेत देते हुए बताया कि 25 फरवरी से फ्रेंचाइजी के सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंचने लगेंगे. जिसमें कप्तान रितुराज गायकवाड़ के साथ ही साथ पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम शामिल है. इस बीच न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार धोनी ने अपने बैट में बड़ा बदलाव किया है.
माही अब 20 ग्राम कम वजन वाले बैट के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. अंडर-19 क्रिकेट से ही महेंद्र सिंह धोनी 1200 ग्राम वाले बैट के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं. अपने करियर के पीक में उन्होंने 1300 ग्राम का बल्ला भी यूज किया है. बढ़ते उम्र के कारण भी धोनी अब पहले से हल्का बल्ला प्रयोग करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK और MI ने शुरू की नए सीजन की तैयारी, MS Dhoni इस दिन कैंप करेंगे ज्वाइन!
धोनी को लेकर सामने आई बड़ी रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ की कंपनी सैनस्पेरिल्स ग्रीनलैंड्स प्राइवेट लिमिटेड ने नए आईपीएल सीजन से पहले 4 बैट MS Dhoni को भेजे हैं. जिसका वजह 1230 ग्राम का होने वाला है, हालांकि बैट का आकार पहले जैसा ही रहने वाला है. महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्त और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान इस खबर की पुष्टि की थी. अब तक धोनी रांची में आने वाले सीजन की तैयारी करते हुए नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले बदल गई दिल्ली की टीम!, नए चैंपियन की हुई एंट्री