IPL 2025: टॉप-2 की रेस में बढ़ा रोमांच; गुजरात टाइटंस की बढ़ी टेंशन, जानें बाकी टीमों का समीकरण
IPL 2025: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी हैं, लेकिन टॉप-2 में जगह बनाने की होड़ अब भी जारी है. गुजरात टाइटंस पर खतरा मंडरा रहा है और उनकी किस्मत अब बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और अब प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के बीच टॉप-2 की होड़ तेज हो गई है. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन अब सभी की नजरें पॉइंट्स टेबल में पहले दो स्थानों पर टिक गई हैं.
PBKS vs MI on Monday.
RCB vs LSG on Tuesday.
WE ARE GOING TO THE END GAME IN IPL 2025 🙇 pic.twitter.com/bUUX0Fnm51---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2025
टॉप 2 टीम को मिलते हैं दो मौके
पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर पहुंचने वाली टीमों को फाइनल में जगह बनाने के दो मौके मिलते हैं. इस रेस में गुजरात टाइटंस भले ही फिलहाल टॉप पर है, लेकिन रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से 83 रन की करारी हार ने उनकी चिंता बढ़ा दी है. गुजरात ने अपने सभी 14 लीग मुकाबले पूरे कर लिए हैं और उसके 18 अंक हैं. हालांकि वह अभी पहले स्थान पर है, लेकिन बाकी टीमों के मैच बाकी होने के चलते उसका टॉप-2 में बने रहना तय नहीं है.
गुजरात को इन दो टीमों पर रहना होगा निर्भर
गुजरात अब बाकी दो मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर हो गई है. टीम चाहेगी कि मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स से और आरसीबी को लखनऊ सुपर जायंट्स से हार मिले. अगर ऐसा होता है तो पंजाब 19 अंकों के साथ टेबल में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी और गुजरात 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी रहेगी. वहीं आरसीबी और मुंबई क्रमशः 17 और 16 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रहेंगे.
GT ऐसे बनी रह सकती है टॉप 2 में
हालांकि अगर मुंबई, पंजाब को हराने में सफल रहती है तो वह भी 18 अंकों के साथ गुजरात के बराबर आ जाएगी और उस स्थिति में दोनों टीमों की स्थिति नेट रन रेट पर तय होगी. तब मुंबई पहले और गुजरात दूसरे स्थान पर रह सकती है, जबकि आरसीबी और पंजाब 17-17 अंकों के साथ नीचे रहेंगे. इस तरह गुजरात के टॉप-2 में बने रहने के लिए एक बेहद संतुलित समीकरण बन रहा है, जहां हर रन और हर विकेट अहम साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘हमें कोई अफसोस…’, SRH से करारी हार के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे का हैरान करने वाला बयान