---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: जिन 5 खिलाड़ियों पर हुई थी करोड़ों की बारिश, उनमें से कितने हिट, कितने फ्लॉप? यहां जानें

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 6 मैच हो भी चुके हैं. इतने मैचों के बाद जानते हैं सीजन के टॉप 5 महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में…

IPL 2025 Top 5 most expensive players performance
IPL 2025 Top 5 most expensive players performance

IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू अभी पूरा एक हफ्ता भी नहीं हुआ है. इस दौरान हमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल गए हैं. इस सीजन के लिए जब मेगा ऑक्शन हुआ था तो खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई थी. सभी को उम्मीद थी कि जब इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे तो धमाल मचा देंगे. अभी तक सभी टीमें कम से कम 1-1 मैच खेल चुकी हैं और सीजन के टॉप 5 खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं. आइए जानते हैं शुरुआती मैचों में कौन फ्लॉप रहा और किसने कमाल किया.

सबसे पहले बात ऋषभ पंत की करते हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस तरह वो आईपीएल के अबतक के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, जबकि श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल भी टीमों ने करोड़ों खर्च किए थे. यह नीलामी के टॉप 5 महंगे खिलाड़ी थे, आइए जानते हैं मैदान पर इनका प्रदर्शन…

---Advertisement---

टॉप 5 महंगे खिलाड़ियों का ‘रिपोर्ट कार्ड’

1. ऋषभ पंत– इस खिलाड़ी को ऑक्शन में LSG ने 27 करोड़ दिए थे, लेकिन जब वो पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरे तो बुरी तरह फ्लॉप रहे. 6 गेंदों पर पंत खाता भी नहीं खोल पाए थे. उन्होंने आखिरी ओवर में एक स्टंपिंग भी मिस की थी, जिसकी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी. दिल्ली ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी.मुकाबले के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिन्हें देख फैंस ने कहा था शायद पंत की क्लास लग रही है.

2. श्रेयस अय्यर- पंजाब किंग्स ने बड़ा दाव खेलते हुए अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा था. वो सीजन और इस लीग के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे. पंजाब ने उन्हें कप्तान बनाया. पहले मैच में ही इस खिलाड़ी ने 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिताया. अय्यर ने महज 42 गेंदों में 97 रन बनाए थे, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे.

---Advertisement---

3. वेंकटेश अय्यर- बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. पहले ही मैच में अय्यर फ्लॉप रहे. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 7 गेंदों पर महज 6 रन बनाए. दूसरे मैच में केकेआर को 8 विकेट से जीत मिली. इस मैच में अय्यर की बैटिंग नहीं आई. इसका मतलब है कि अय्यर शुरुआती मैचों में फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं.

4. अर्शदीप सिंह- बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. पहले मैच में अर्शदीप ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट निकाले और औसत प्रदर्शन किया. खास बात ये रही उनकी टीम ने यह मैच जीता. अब अगले मैचों

5. युजवेंद्र चहल- इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. आखिरी सीजन वो राजस्थान टीम का हिस्सा थे. पंजाब के लिए पहले मैच में जीत मिली, लेकिन चहल का प्रदर्शन सही नहीं था. ना तो उन्हें विकेट मिला और ना ही इकॉनमी ठीक रही. इस खिलाड़ी ने 3 ओवरों में 34 रन लुटाए. अब दूसरे मैच में पंजाब के लिए वो बड़ा कमाल करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मैदान पर फैन ने छुए पैर, तो ट्रोल होने लगे रियान पराग, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC के लिए आई बड़ी खुशखबरी, SRH के खिलाफ मैच में होगी इस मैच विनर खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री

    HISTORY

    Written By

    Bhoopendra


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

    Live News

    ---Advertisement---


    live

    IPL 2025, RR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, पूरन को संदीप शर्मा ने भेजा पवेलियन

    Apr 19, 2025
    RR vs LSG
    • 19:56 (IST) 19 Apr 2025

      लखनऊ को लगा दूसरा झटका

    • 19:51 (IST) 19 Apr 2025

      लखनऊ को लगा पहला झटका

    • 19:04 (IST) 19 Apr 2025

      लखनऊ के नाम रहा टॉस

    N24 Shorts Logo

    SHORTS

    RR vs LSG
    क्रिकेट

    IPL 2025, RR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, पूरन को संदीप शर्मा ने भेजा पवेलियन

    IPL 2025, RR vs LSG Live Score: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 36 राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है.

    View All Shorts