---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं यह 5 गेंदबाज, कौन लेगा सबसे ज्यादा विकट?

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 5 स्टार गेंदबाज धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. पिछले सीजन इन बॉलर्स ने अपने प्रदर्श से सभी का दिल जीता था. इस बार भी यह खिलाड़ी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.

Most Wickets in ipl 2025
Most Wickets in ipl 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में अब सिर्फ 6 दिन का वक्त बचा हुआ है. इस बार जहां बल्लेबाजी रन बनाने के लिए बेताब हैं तो वहीं गेंदबाज भी अपनी फिरकी और धारदार गेंदबाजी से इस सीजन के रोमांच में तड़का लगाएंगे. हर सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलता है. इस बार यह अवॉर्ड कौन जीतेगा ये बड़ा सवाल है. हम आपके लिए उन 5 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जो सबसे ज्यादा विकेट निकाल सकते हैं. इन गेंदबाजों के पास अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की जबरदस्त क्षमता है.

आईपीएल 2025 के सीजन में गेंदबाजों का प्रदर्शन एक बार फिर निर्णायक साबित हो सकता है. पिछले सीजन में कुछ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को जीत दिलाई थी. इस बार भी उनकी बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिलेगी. आइए नजर डालते हैं आईपीएल 2025 के टॉप-5 घातक गेंदबाजों पर.

---Advertisement---

1. हर्षल पटेल (सनराइजर्स हैदराबाद)

    हर्षल पटेल अपनी धीमी गेंदों और यॉर्कर्स से डेथ ओवरों में विरोधी टीम पर दबाव बनाते हैं. उन्हें SRH ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन इस बॉलर ने14 मैचों में कुल 49 ओवर डाले थे और 24 विकेट निकाले थे. इकॉनमी
    9.73 का रहा था. इस बार वो सीजन के टॉप विकेट टेकर बन सकते हैं.

    ---Advertisement---

    2. हर्षित राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स)

      टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज हर्षित राणा की गेंदबाजी में तेजी और वेरिएशन है. अगर वह निरंतरता बनाए रखते हैं, तो KKR के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. पिछले सीजन प्रदर्शन उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. कुल 13 मैचों में 19 विकेट निकाले थे. इकॉनमी 9.08 रही थी.

      3. टी. नटराजन (दिल्ली कैपिटल्स)

        सटीक यॉर्कर डालने में माहिर नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह डेथ ओवरों में खासे कारगर साबित हो सकते हैं. पिछले कई सीजन उन्होंने हैदराबाद के लिए कमाल की बॉलिंग की थी. पिछले सीजन के 14 मैच मैचों में 19 विकेट निकाले थे. उनका इकॉनमी 9.05 का रहा था.

        4. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)

          जसप्रीत बुमराह की सटीक लाइन-लेंथ और डेथ ओवरों में विकेट लेने की क्षमता उन्हें मुंबई इंडियंस का सबसे अहम गेंदबाज बनाती है. वो टीम इंडिया के लीड बॉलर हैं. पिछले सीजन इस दिग्गज ने 13 मैचों में 51.5 ओवर डालकर 20 विकेट निकाले थे. बुमराह का इकॉनमी रेट 6.48 का रहा था.

          5. वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स)

            चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन करन वाले वरुण चक्रवर्ती की स्पिन और बदलाव भरी गेंदें बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती हैं. उनकी गेंदबाजी KKR के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती है. पिछले सीजन इस मिस्ट्री स्पिनर ने 15 मैचों में 50 ओवर डालकर 21 विकेट निकाले थे. इस बार भी वो बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.

            ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका, जो कोई नहीं कर पाया वो करेंगे किंग कोहली?

            ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका, जो कोई नहीं कर पाया वो करेंगे किंग कोहली?

            HISTORY

            Written By

            Bhoopendra


            Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.