IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बीच टूर्नामेंट कोर्ट का रुख किया है. वजह है एक वायरल विज्ञापन, जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने कथित तौर पर RCB का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे है. विवादित ऐड Uber Mot सेवा से जुड़ा है, जिसमें बेंगलुरु के ट्रैफिक को दिखाते हुए एक काल्पनिक किरदार, जिसे ट्रैविस हेड ने निभाया है, RCB के नारे का अपमान करता दिखाई देता है. RCB की फ्रेंचाइजी ने Uber India के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया है कि उनके ट्रेडमार्क और लोकप्रिय नारे “Ee Sala Cup Namde” का दुरुपयोग हुआ है. वहीं Uber का कहना है कि यह विज्ञापन सिर्फ एक मनोरंजक प्रमोशन था, जिससे फैंस को स्टेडियम तक पहुंचने का हल्का-फुल्का संदेश दिया गया. अब देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाती है और इसका असर RCB बनाम SRH मैच पर क्या पड़ता है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इस युवा मिस्ट्री स्पिनर ने सीजन 18 में मचाया कहर, अकेले दम पर पलट देता है मुकाबला