---Advertisement---

IPL 2025: RCB का मजाक उड़ाना ट्रेविस हेड को पड़ा भारी, कोर्ट पहुंचा मैनेजमेंट, जानें क्या है पूरा मामला

RCB ने एक विज्ञापन में टीम का मजाक उड़ाने और ट्रेडमार्क के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए Uber India और ट्रैविस हेड के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है.

Edited By : Vikash Jha | Updated: Apr 17, 2025 20:41 IST
Share :

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बीच टूर्नामेंट कोर्ट का रुख किया है. वजह है एक वायरल विज्ञापन, जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने कथित तौर पर RCB का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे है. विवादित ऐड Uber Mot सेवा से जुड़ा है, जिसमें बेंगलुरु के ट्रैफिक को दिखाते हुए एक काल्पनिक किरदार, जिसे ट्रैविस हेड ने निभाया है, RCB के नारे का अपमान करता दिखाई देता है. RCB की फ्रेंचाइजी ने Uber India के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया है कि उनके ट्रेडमार्क और लोकप्रिय नारे “Ee Sala Cup Namde” का दुरुपयोग हुआ है. वहीं Uber का कहना है कि यह विज्ञापन सिर्फ एक मनोरंजक प्रमोशन था, जिससे फैंस को स्टेडियम तक पहुंचने का हल्का-फुल्का संदेश दिया गया. अब देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाती है और इसका असर RCB बनाम SRH मैच पर क्या पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इस युवा मिस्ट्री स्पिनर ने सीजन 18 में मचाया कहर, अकेले दम पर पलट देता है मुकाबला

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.