IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में धमाकेदार शतक जड़ हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. उन्होंने इस पारी के दम पर टीम को मैच जिताया तो वहीं अपने नाम भी कई रिकॉर्ड दर्ज किए. पंजाब के खिलाफ वो सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने. शतक जड़ने के बाद उन्होंने इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट भी किया. जेब से एक पर्ची निकालते हुए उन्होंने सबको दिखाई जिसपर लिखा हुआ था ‘दिस वन इज फॉर ऑरेंज आर्मी.’ उनके इस सेलिब्रेशन को लेकर उनके साथी ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बड़ा खुलासा किया है.
THE HUNDRED CELEBRATION BY ABHISHEK SHARMA 🥹🧡
– This is for Orange Army. pic.twitter.com/1cni9yboZv---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
‘पर्ची सेलिब्रेशन’ पर क्या बोले हेड?
अभिषेक के वायरल सेलिब्रेशन पर ट्रेविस हेड ने मजेदार सच बताया. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘ये नोट अभिषेक की पॉकेट में पिछले 6 मैचों से पड़ा हुआ है, ये देखकर अच्छा लगा कि आज वो निकल पाया.’ उनकी ये बात सुनकर हर कोई हंसने लगा.
Travis Head :- "the note has been in the pocket of Abhishek Sharma for 6 games, glad it came out tonight". 🤣❤️.#TravisHead #SRHvPBKS #OrangeArmy pic.twitter.com/iwXpKCrCIg
---Advertisement---— 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗚𝗹𝗶𝗺𝗽𝘀𝗲 𝗫 (@CricketGlimpseX) April 12, 2025
दूसरी तरफ मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक से इस नोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘ये मैंने आज सुबह ही लिखा था. मैं जब भी उठता हूं कुछ लिखता हूं. मुझे अचानक से ये ख्याल आया कि मुझे आज कुछ करना है, जो कि ऑरेंज आर्मी के लिए होगा. किस्मत से मुझे लगा था कि आज मेरा ही दिन होगा.’
ABHISHEK SHARMA ABOUT HIS CELEBRATION:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2025
"I wrote it today itself – because I usually wake up and write something. I got a random thought that if I do something today, that would be for Orange Army – Luckily, today I felt it was my day". pic.twitter.com/H64POPNnDJ
हेड-अभिषेक की जोड़ी ने एकतरफा किया मैच
पंजाब की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी शुरू होने से पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये लक्ष्य इतनी आसानी से पार हो जाएगा. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने इस मैच में टारगेट का पीछा करते हुए 12.2 ओवरों में 171 रनों की पारी खेली. अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए तो वहीं हेड ने 37 गेंदों में 66 रनों का पारी खेली. टीम ने 9 गेंद रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: बीच मैदान पर क्यों भिड़ गए तीन कंगारू खिलाड़ी? ट्रेविस हेड के बताया ‘लड़ाई’ का पूरा सच