IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने सुपर ओवर में राजस्थान को करारी मात दी. इस हार के साथ ही राजस्थान को एक और झटका लगा उनके कप्तान संजू सैमसन को मैच के दौरान अंपायर की फटकार झेलनी पड़ी. दरअसल, ये मामला दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर का है, जब जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे और दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा क्रीज पर थे.
आखिरी गेंद पर आर्चर ने एक स्लोअर बाउंसर फेंकी, जिसे अंपायर ने तुरंत वाइड करार दे दिया. लेकिन असली ड्रामा तो इसके बाद हुआ. अंपायर सीधा संजू सैमसन के पास पहुंचे और उन्हें वॉर्निंग दे डाली. शुरुआत में किसी को समझ नहीं आया कि हुआ क्या है, लेकिन रीप्ले में साफ दिखा कि संजू तीस गज के सर्कल की लाइन के पास खड़े थे, जो नियम के खिलाफ है. इसी बात को लेकर अंपायर ने उन्हें चेतावनी दी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्क ने साधा भारतीय गेंदबाज़ों पर निशाना, झूठे दावे की खोली पोल!