IPL 2025: भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. इसी बीच अब सवाल खड़ा हो रहा है कि अब वो किस टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. मेगा ऑक्शन में उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा था जो कि उनका बेस प्राइज भी था. बाद में इंजरी के चलते उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चेतन साकरिया को टीम में शामिल कर लिया है.
अब किस टीम से खेलेंगे उमरान मलिक?
उमरान मलिक किस टीम से खेलेंगे इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन एनसीए की तरफ से फिट होने के बाद वो लखनऊ की टीम का हिस्सा बन सकते हैं. लखनऊ की पेस बैटरी इंजरी का शिकार है. मोहसिन खान, मयंक यादव और आवेश खान टीम के तीनों प्रमुख तेज गेंदबाज इंजरी के चलते खेल नहीं पा रहे हैं. हो सकता है कि फ्रेंचाइजी उन्हें इन में से किसी एक खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल कर ले.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखिए…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ही पिछड़ गई थी CSK, पूर्व खिलाड़ी ने टीम सेलेक्शन पर किया बड़ा खुलासा