IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस बार सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाला है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोलकाता की टीम मुसीबत में घिरती हुई नजर आ रही है. मेगा ऑक्शन में खरीदे गए तेज गेंदबाज उमरान मलिक टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों से बाहर होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिलहाल वो इंजरी से जूझ रहे हैं और अपनी फिटनेस पर एनसीए में काम कर रहे हैं. अभी तक उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए केकेआर का कैंप ज्वाइन नहीं किया है.
केकेआर की बढ़ी मुश्किलें
अपनी तेज रफ्तार वाली गेंदों से बल्लेबाजों को छकाने वाले उमरान मलिक की फिटनेस हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है. बैक इंजरी के चलते एक बार फिर से वो टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों से बाहर हो रहे हैं. एनसीए में फिलहाल वो अपनी बैक इंजरी पर काम कर रहे हैं और वहां से अभी तक उनको क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले दावा किया था कि वो पूरी तरह से फिट हैं.
No sign of Umran Malik in any of the official photos released so far. Has he been ruled out?@KKRiders pic.twitter.com/60N8WoGBSK
— 𝕏treme (@KKRXtreme) March 11, 2025
केकेआर ने मेगा ऑक्शन में खरीदा
उमरान मलिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी. पहले सीजन में उनकी तेज गेंदबाजी देख अगले सीजन में टीम ने उनको रिटेन कर लिया. उन्होंने अब तक टीम के लिए आईपीएल में 26 मैचों में 29 विकेट झटके हैं. पिछले सीजन टीम के लिए वो केवल एक मैच ही खेल पाए थे. इस बार टीम ने उनको रिलीज कर दिया तो मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उनको 75 लाख रुपये में खरीद लिया.
अजिंक्य रहाणे करेंगे कप्तानी
केकेआर के लिए इस बार का मेगा ऑक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. टीम के पास कप्तान बनाने का कोई विकल्प नहीं था इसलिए अंत में खरीदे गए अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी है. टीम ने मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर सबसे ज्यादा 23.75 करोड़ खर्च किए. अजिंक्य रहाणे अपने अनुभव से इस बार खिताब बचाते हुए नजर आएंगे.
KKR doing Wicket Pujo before starting their IPL 2025 campaign. ❤️pic.twitter.com/0wvqepbyNV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 12, 2025
कोलकाता का फुल स्क्वाड
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रामनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर (₹23.75 करोड़), क्विंटन डी कॉक (₹3.60 करोड़), रहमानुल्लाह गुरबाज (₹2 करोड़), एनरिक नॉर्खिया (₹6.50 करोड़), अंगकृष रघुवंशी (₹3 करोड़), वैभव अरोड़ा (₹1.8 करोड़), मयंक मार्कंडे (₹30 लाख), रोवमैन पॉवेल (₹1.50 करोड़), स्पेंसर जॉनसन (₹2.80 करोड़), मनीष पांडे (₹75 लाख), लुवनीत सिसोदिया (₹30 लाख), अनुकुल रॉय (₹40 लाख), उमरान मलिक (₹75 लाख), मोइन अली (₹2 करोड़), अजिंक्य रहाणे (₹1.5 करोड़)
ये भी पढ़िए- ‘मेरे करियर को बर्बाद कर दिया…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने PCB पर लगाया भेदभाव का आरोप