IPL 2025: सीजन 18 में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करके खुद को साबित किया है. ये युवा खिलाड़ी लगातार रन बनाकर खुद को विश्व स्तर पर साबित कर रहे हैं. अब एक ऐसे ही युवा भारतीय खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस युवा खिलाड़ी से निकोलस पूरन और टिम डेविड भी पीछे रह गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन में 219.10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
Highest SR in IPL 2025 (min. 50 balls faced)
219.10 – Vaibhav Suryavanshi (195 off 89)
200.98 – Nicholas Pooran (410 off 204)
193.75 – Tim David (186 off 96)
190.37 – Priyansh Arya (356 off 187)
186.04 – Abdul Samad (160 off 86) pic.twitter.com/o8X0hEnBg0---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) May 18, 2025
सुपरहिट हुआ भारत का युवा सितारा
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज 14 वर्षीय स्टार वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाल मचा दिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 15 गेंदो में 40 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल थे. इससे पहले भी वैभव छक्के की बारिश करते हुए नजर आते रहे हैं. सीजन में सिर्फ 6 मैच खेलने वाले वैभव ने अब तक 20 छक्के जड़ दिए हैं. सूर्यवंशी पहले ही गेंद से बड़ा शॉट खेलते हुए नजर आते हैं. सीजन में अब तक उन्होंने 31+ की औसत से 195 रन बनाए हैं. सूर्यवंशी स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों को ही बहुत अच्छे से खेलते हैं.
ये भी पढ़ें: RR vs PBKS: रिकी पोंटिंग का फैसला आया काम, इस युवा खिलाड़ी ने बचाई पंजाब किंग्स की इज्जत
वैभव सूर्यवंशी का चला जादू
युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 89 गेंदों में 195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.10 का है. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 200.98 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं. नंबर पर मौजूद टिम डेविड ने 193.75 की स्ट्राइक रेट से 186 रन जोड़े हैं. 190.37 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाने वाले प्रियांश आर्या नंबर 4 पर नंबर आ रहे हैं. वहीं नंबर 5 पर मौजूद अब्दुल समद ने 186.04 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: 4 0 4 4 6 4, जायसवाल ने उड़ाए अर्शदीप के होश, एक ओवर में कूट डाले 22 रन