IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की पारी खेल हर किसी का दिल जीत लिया. गुजरात के सभी स्टार गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने 38 गेंदों में 101 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने आईपीएल इतिहास का एक बड़े रन चेज को अंजाम दिया.
14 साल की वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले भी वो सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी इस धमाकेदार पारी के बाद उन्होंने कई बड़ी बातें बोली हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ खास कहा है.
🚨 23 YEAR OLD 🤝 14 YEAR OLD. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2025
Vaibhav Suryavanshi said, "Yashasvi Jaiswal was guiding me from the other end. I enjoy batting with him". https://t.co/3Xy4pVxrYX
शतक जड़ने के बाद क्या बोले वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक के दम पर राजस्थान ने मैच में जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद वो काफी खुश नजर आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “ये बहुत ही अच्छी फीलिंग है. ये मेरा आईपीएल का पहला शतक है वो भी तीसरी ही पारी में. मैच से पहले हुए प्रैक्टिस का नतीजा यहां देखने को मिला है. मैंने बस गेंद को देखा और खेला. जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा. उन्होंने मेरे अंदर पॉजिटिव चीजें करने के लिए विश्वास भरा. आईपीएल में शतक बनाना मेरा सपना था जो कि आज पूरा हुआ है. मेरे अंदर कोई भी डर नहीं है. मैं ज्यादा नहीं सोचता और केवल खेलने पर ध्यान देता हूं.”
Vaibhav Suryavanshi said – “I don’t see bowlers or big names, I just see balls and playing my shots in the ground”. pic.twitter.com/cuylGK7Skt
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 28, 2025
शतकीय पारी में जड़े 11 छक्के
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 11 छक्के जड़े. 101 रनों की पारी में उन्होंने 94 रन केवल बाउंड्री जड़कर ही हासिल किए हैं. इसी के उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज दूसरा शतक जड़ा. सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है.
सूर्यवंशी की इस पारी के दम पर राजस्थान ने मजबूत दिख रही गुजरात को 15.5 ओवर में ही हरा दिया. उनके साथ जायसवाल ने भी 40 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली. इस जीत के साथ ही टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: GT को रौंदने के बाद राजस्थान ने बदले प्लेऑफ के समीकरण, क्या बना पाएगी टॉप 4 में जगह?