IPL 2025: आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में धमाकेदार डेब्यू किया. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने IPL डेब्यू में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
सूर्यवंशी ने मैदान पर उतरते ही धमाल मचाया और पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर सबको चौंका दिया. इसी के साथ वह IPL इतिहास में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए. सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में ही 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू मैच में किया कमाल
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने शार्दुल ठाकुर की गेंद को कवर्स के ऊपर से छक्के के लिए जड़कर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने 20 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 रहा.
उनकी ये धमाकेदार पारी एडेन मार्करम की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप होकर खत्म हुई, लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे. यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर उन्होंने 85 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी भी की. हालांकि, LSG से मिले 181 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 2 रन से पीछे रह गई और मैच हार गई.
𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q
वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू में बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड
1. सबसे कम उम्र में IPL डेब्यू: 14 साल और 23 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने IPL में डेब्यू कर इतिहास रच दिया. वह अब आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे.
2. सबसे कम उम्र में पहला छक्का: वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में छक्का लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रियान पराग के नाम था, जिन्होंने 17 साल और 161 दिन की उम्र में छक्का लगाया था. इसके अलावा, सूर्यवंशी प्रयास रे बर्मन को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सबसे कम उम्र में चौका मारने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
3. IPL में पहली गेंद पर छक्का: वैभव सूर्यवंशी उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया है. इस लिस्ट में आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, महेश थीक्षाना जैसे नाम शामिल हैं. वह आईपीएल इतिहास में पहली गेंद पर छक्का मारने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें-IPL और PSL में ‘अब्दुल समद’ का बड़ा धमाका, एक ही दिन दो जगह बल्ले से मचाया कोहराम!