IPL 2025: गुजरात के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से वैभव सूर्यवंशी की पारी देख हर तरफ उनको लेकर ही बातें हो रही हैं. उन्होंने अपनी इस आतिशी शतकीय पारी में गुजरात के सभी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. लक्ष्य का पीछा करते हुए आया ये शतक आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. अपनी इस 101 रनों की पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसे गेंदबाज की भी जमकर धुनाई की जिसके लिए ये मुकाबला आईपीएल में डेब्यू मैच था. इस गेंदबाज के एक ओवर में सूर्यवंशी ने 30 रन ठोक डाले.
What were you doing when you were 14?
Unbelievable knock!#VaibhavSuryavanshi@IPL pic.twitter.com/KaFb6LduTO---Advertisement---— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 28, 2025
अफगानी गेंदबाज को जमकर धोया
आईपीएल में डेब्यू कर रहे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गेंदबाज करीम जनत राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान पारी का 10वां ओवर डालने के लिए आए. उनके सामने खड़े वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर उनका स्वागत छक्के के साथ किया. इसके बाद उनके ओवर की हर गेंद पर वैभव ने बाउंड्री पार पहुंचाया. तीन चौके और तीन छक्के जड़ते हुए वैभव करीम जनत के ओवर में 30 रन लूटे. अफगानी गेंदबाज इस डेब्यू में किए इस ओवर को जल्द ही भूलना चाहेंगे. अब वो टीम के लिए अगले मैच में खेलेंगे या ये मैच ही उनके लिए आखिरी साबित होगा ये देखना दिलचस्प होगा.
VAIBHAV SURYAVANSHI AGAINST GT BOWLERS TODAY 💯 !!!
30(6) vs Karim Janat
27(7) vs Ishant Sharma
16(4) vs Washington Sundar
13(9) vs Rashid Khan
8(6) vs Mohammad Siraj
7(6) vs Prasidh Krishna
14 YEARS OLD SURIYAVANSHI MADE HISTORY!!!
pic.twitter.com/CLtm3TSNQA---Advertisement---— ImRo45 (@AlamgirSh1997) April 29, 2025
मेगा ऑक्शन में गुजरात ने खरीदा था
आईपीएल के इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें अफगानिस्तानी ऑलराउंडर को गुजरात टाइटंस को 75 लाख रुपये में खरीदा था. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टीम ने उनको वेस्ट इंडीज के रदरफोर्ड की जगह शामिल किया गया था.
No hype
— Nasro Salik (@NasroSalik) April 28, 2025
People made fun of him.
But I am sure he will proof himself and will perform for Gujarat Titans 💙 Good luck Gujarat Titans and go well Karim Janat ❤️ pic.twitter.com/52ya5WuPZI
करीम अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. टी 20 इंटरनेशनल की 49 पारियों में उनके नाम 47 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा घरेलू टी20 में वो 118 विकेट झटक चुके हैं.
ये भी पढ़िए- IPL में शतक जड़ते ही खुली Vaibhav Suryavanshi की किस्मत, इंग्लैंड दौरे के लिए मिलेगा मौका!