IPL 2025, KKR vs PBKS: आईपीएल 2025 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें ईडन गार्डन्स के मैदान पर आमने-सामने थीं, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. हालांकि, इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पूरे 20 ओवर खेले और 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया.
लेकिन इस मैच में पंजाब के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप रहे. मैक्सवेल 8 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. वहीं, मैक्सवेल के लगातार फेल होने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया. रैना ने उनकी बल्लेबाजी की आलोचना की और कहा कि ‘वरुण चक्रवर्ती मैक्सवेल को अपनी जेब में रखते हैं.’
मैक्सवेल को लेकर रैना ने क्या कहा?
KKR बनाम PBKS मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. वरुण ने 7 टी20 मैचों में 5वीं बार मैक्सवेल को आउट किया. वे 8 गेंदों पर महज 7 रन बना सके और इस सीजन फिर से बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. वहीं, इस मैच में कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने मैक्सवेल को लेकर कहा, “वरुण चक्रवर्ती ग्लेन मैक्सवेल को अपनी जेब में रखते हैं.”
रैना ने आगे कहा, “मुझे याद नहीं कि मैक्सवेल ने आखिरी बार टीम के लिए कब रन बनाए थे, जबकि उन्हें कई सारे मौके मिले हैं.” रैना की यह बात बिल्कुल सही भी है. मैक्सवेल दशकों से IPL में खेल रहे हैं, लेकिन एक या दो सीजन को छोड़कर वे हर बार फेल ही रहे हैं.
Suresh Raina said, "Varun Chakravarthy keeps Glenn Maxwell in his pocket". pic.twitter.com/GScdMZzyKI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 26, 2025
IPL 2025 में मैक्सवेल का फ्लॉप शो
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाे वाले ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में अब तक 7 मैच खेले हैं और 50 रन भी नहीं बना सके हैं. उन्होंने इस सीजन 6 पारियों में सिर्फ 48 रन बनाए हैं. बता दें कि, मैक्सवेल ने पिछले सीजन RCB के लिए खेलते हुए 10 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें टीम ने ड्रॉप कर दिया था.
हालांकि, पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में खरीदकर फिर से मौका दिया. लेकिन इस सीजन भी अभी तक मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर सके हैं और बुरी तरह फेल रहे हैं.
Glenn Maxwell has had his struggles with the bat this season #IPL2025 #PBKSvKKR #KKRvPBKS pic.twitter.com/I6WJuKNp23
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 26, 2025
ये भी पढ़ें- KKR vs PBKS मैच रद्द होने से कोलकाता को हुआ नुकसान, क्या अब भी प्लेऑफ में बना पाएगी जगह?