IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. कोहली का नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कितना बड़ा है, ये तो हर कोई जानता है. लेकिन आईपीएल में भी किंग कोहली का जलवा किसी से कम नहीं है. कोहली शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं और 17 सीजन तक एक ही टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं.
36 वर्षीय विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन (8004) बनाने वाले खिलाड़ी हैं और हर सीजन उनके बल्ले से धमाकेदार पारियां देखने को मिलती हैं. आईपीएल 2025 में भी कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से धूम मचाते हुए नजर आएंगे. अपने आईपीएल करियर में उन्होंने कई खास उपलब्धियां अपने नाम की हैं, जिसे तोड़ पाना किसी के बस की बात नहीं हैं. आइए जानते हैं कोहली के नाम वो 3 बड़े आईपीएल रिकॉर्ड के बारे में, जिसके आस पास भी कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं है.
1. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
2016 में विराट कोहली ने ऐसा कारनामा किया, जो आज तक कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया. उस सीजन में उन्होंने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन बना डाले
. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.03 का रहा. खास बात ये रही कि उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़ दिए थे. इस रिकॉर्ड के करीब कोई बल्लेबाज अब तक नहीं पहुंच पाया है.
2. दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले इकलौते भारतीय
आईपीएल में हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिलती है. क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर जैसे विदेशी बल्लेबाज इसे दो या उससे ज्यादा बार जीत चुके हैं, लेकिन भारतीयों में ये कारनामा सिर्फ विराट कोहली ने किया है. उन्होंने 2016 में 973 रन बनाकर पहली बार ऑरेंज कैप जीती और फिर 2024 में 741 रन बनाकर दूसरी बार इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया.
3. आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
आईपीएल के इतिहास में कई बड़ी साझेदारियां हुई हैं, लेकिन अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे. उस मैच में विराट ने 55 गेंदों में 109 रन बनाए थे, जबकि डिविलियर्स ने नाबाद 129 रन ठोके थे. ये पार्टनरशिप आज भी आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में दर्ज है.
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK 3rd T20I: हसन नवाज ने 101 रन से जीता सबका दिल, टूट गया बाबर आजम का ये खास रिकॉर्ड