---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: पिछले 7 साल से विराट कोहली-केएल राहुल कर रहे एक जैसी चीज, इस संयोग पर नहीं होगा यकीन

Virat Kohli and KL Rahul: IPL 2025 में चाहे कोहली हों या राहुल, दोनों ही अपने-अपने टीमों के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं. इस सीजन रन चेज करते हुए दोनों के बच बीच एक सी समानता निकली है. आइए जानते हैं..

Virat Kohli and KL Rahul
Virat Kohli and KL Rahul

Virat Kohli and KL Rahul: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. जैसे-जैसे 18वां सीजन आगे बढ़ रहा है इसका रोमांच डबल होता जा रहा है. 22 अप्रैल को जब दिल्ली कैपिट्लस ने लखनऊ की टीम को हराया तो केएल राहुल की चर्चा सबसे ज्यादा रही. इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन एलएसजी की कप्तानी की थी, लेकिन इस बार उसी टीम के खिलाफ 42 गेंदों पर 57 रन की बढ़िया पारी खेली. इस पारी के दम पर राहुल ने एक खास मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है.

वैसे तो केएल राहुल और विराट कोहली दो अलग बल्लेबाज हैं. दोनों के खेलना का अपना-अपना तरीका है. लेकिन इस सीजन दोनों को एक सी लत लगी हुई है. यह लत IPL में रन चेज करते हुए मैच जिताने की है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले 7 सालों से इन दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े इस मामले में बिल्कुल एक जैसे हैं. 2018 में शुरू हुई ये कहानी 2025 में भी जारी है.

---Advertisement---

रन चेज में दोनों ने बनाए 1222 रन

साल 2018 से IPL में रन चेज करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली ने बराबर 1222 रन बनाए हैं. यह समानता चौंकाने वाली है. इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों रन चेज में अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभाते हैं.

2018 के बाद रन चेज में विराट कोहली के आंकड़े

  • रन- 1222
  • औसत- 76.38
  • स्ट्राइक रेट- 144.4
  • 50+ स्कोर- 12
  • सर्वश्रेष्ठ स्कोर- 100*

2018 के बाद रन चेज में केएल राहुल के आंकड़े

  • रन-1222
  • औसत- 81.47
  • स्ट्राइक रेट-149.2
  • 50+ स्कोर- 14
  • सर्वश्रेष्ठ स्कोर- 98*

IPL 2025 में दोनों खिलाड़ियों की टीमों का प्रदर्शन

1. विराट कोहली (RCB)- विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं. इस सीजन RCB का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम टॉप-4 में अपनी जगह बनाए हुए है. विराट के बल्ले से अब तक 8 मैचों में 322 रन निकले हैं. उन्होंने 64.40 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से यह रन बटोरे.

2. केएल राहुल (DC)- केएल राहुल इस समय दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और वह भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 7 मैचों में राहुल 64.60 की औसत और 153.81 के स्ट्राइक रेट से 323 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें: LSG के मालिक को राहुल का साइलेंट ‘तमाचा’, हाथ मिलाने आए गोयनका की कर डाली बेइज्जती, वीडियो वायरल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

ASIAN GAMES IN 2026
क्रिकेट

Asian Games 2026: क्रिकेट का रोमांच दिखेगा या नहीं? हो गया कंफर्म

Asian Games 2026: साल 2026 जापान में होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किए जाने का अप्रूवल आ चुका है. साल 2023 में टीम इंडिया ने क्रिकेट में गोल्ड अपने नाम किया था. पढ़ें पूरी खबर

View All Shorts