MI vs RCB, Virat Kohli angry: IPL 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया और इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 209 रन ही बना सकी.
RCB की इस जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई और 42 गेंदों पर 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन बल्ले से धमाल मचाने के बाद कोहली फील्डिंग के दौरान अपना आपा खो बैठे. मैच के दौरान कोहली काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने गुस्से में बीच मैदान पर अपनी टोपी फेंक दी, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
विराट को क्यों आया गुस्सा?
मुंबई इंडियंस की पारी के 12वें ओवर के दौरान विराट कोहली आगबबूला हो गए और इसकी वजह RCB के दो खिलाड़ियों की बचकानी हरकत रही. दरअसल, 12वां ओवर करने आए तेज गेंदबाज यश दयाल की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी टाइमिंग सही नहीं हुई और गेंद काफी ऊंची चली गई.
सूर्या को लगा कि वो आउट हो जाएंगे, लेकिन तभी आरसीबी के खिलाड़ियों ने बड़ी गलती कर दी. गेंद काफी ऊपर थी, जिसे कैच करने के चक्कर में यश दयाल और विकेटकीपर जितेश शर्मा आपस में टकरा गए और एक आसान से कैच छूट गया. इसे देख कोहली का पारा हाई हो गया और उन्होंने गुस्से में बीच मैदान पर अपनी टोपी फेंकी दी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Virat Kohli's angry reaction after Yash Dayal dropped the catch.😎#ViratKohli #RCBvsMI #HardikPandya pic.twitter.com/zrxBfqT4pp
— Indian Cricket Fc (@Jonathan_fcc) April 8, 2025
Virat Kohli Angry on Catch drop 😳#MIvRCB #MIvsRCB pic.twitter.com/hp5APGp4Lq
— Jeet (@JeetN25) April 7, 2025
हालांकि, कोहली का गुस्सा ज्यादा देर तक नहीं रहा. जिस यश दयाल पर कोहली गुस्सा हुए थे, उन्होंने ही ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार को आउट किया. सूर्या जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 26 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
आउट होने के बाद भी तिलमिला गए थे कोहली
वानखेड़े में विराट कोहली ने जबरदस्त बैटिंग की और 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 13 हजार रनों के आंकड़ा भी पार कर लिया. हालांकि, इस मैच में जैसे ही वो आउट हुए, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
ड्रेसिंग रूम में जाते ही उन्होंने अपना बैट जोर से फेंका, फिर ग्लव्स भी उछाल दिए और सिर पकड़कर गुस्से में बैठ गए. असल में विराट अपनी पारी को और लंबा खींचना चाहते थे, लेकिन MI कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें चलता कर दिया और यही बात उन्हें सबसे ज्यादा खली.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ‘जल्द ही 150 KMPH की रफ्तार से करेंगे गेंदबाजी’, बुमराह की वापसी पर सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी