IPL 2025: विराट कोहली ने अपने नाम किया एक और करिश्माई रिकॉर्ड, दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे
IPL 2025: विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ शानदार पारी खेली और इसी के साथ एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो आईपीएल इतिहास में ये कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उनके इस खास रिकॉर्ड के बारे में.
IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन का आखिरी लीग मैच आरसीबी और लखनऊ के खिलाफ खेला गया. आरसीबी के लिहाज से ये मैच काफी अहम था और टीम ने इस मैच में शानदार जीत भी हासिल की. आरसीबी ने अपने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया और इस दौरान विराट कोहली और जितेश शर्मा टीम के लिए हीरो रहे. इस पारी के दम पर विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में अपने नाम एक और करिश्माई रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया था. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस खास रिकॉर्ड के बारे में.
सबसे ज्यादा बार 600 पार रन
विराट कोहली जिस भी टूर्नामेंट में खेलते हैं उनके बल्ले की गूंज जमकर सुनाई देती है. आईपीएल के इस सीजन में एक बार फिर से फैंस को यही देखने को मिला. आरसीबी के लिए विराट कोहली का बल्ला इस सीजन भी जमकर गरजता हुआ नजर आया. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने इस सीजन अपने 600 रन पूरे किए और इसी के साथ आईपीएल में 5 बार 600 पार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले ये कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
🚨 THE HISTORIC MOMENT 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 27, 2025
– VIRAT KOHLI BECOMES FIRST PLAYER TO SCORE 600+ RUNS IN AN IPL SEASON FOR 5TH TIME. 🙇🐐pic.twitter.com/Yeop8js6Cl
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक
इसके साथ ही विराट कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. लखनऊ के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा और अब उनके नाम 63 अर्धशतक हो गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है और उनके नाम 62 अर्धशतक हैं.
🚨 HISTORY BY KING KOHLI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2025
Virat Kohli has most fifties in the IPL History – 63 🐐 pic.twitter.com/Txj4Y7vkbi
लखनऊ के खिलाफ मैच में विराट ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की तेज पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा. आरसीबी ने इस मैच में अपना अभी तक का सबसे बड़ा रन चेज किया है और इसमें विराट की ताबड़तोड़ शुरुआत का अहम योगदान रहा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB की जीत से साफ हो गया प्लेऑफ का समीकरण, यहां देखें पूरा शेड्यूल