IPL 2025 में जब रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू, रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो मुकाबला सिर्फ गेंद और बल्ले का नहीं होगा. ये टक्कर होगी दो दिग्गजों, दो लीडर्स और दो ऐसे साथियों की जिन्होंने एक साथ भारतीय क्रिकेट के लिए कामयाबी की कई इबारतें लिखी हैं. मैदानी मुकाबले में कौन बाज़ी अपने नाम करता है ये तो वक्त बताएगा. लेकिन मैच से पहले विराट ने रोहित के साथ अपने लंबे सफर को याद करते हुए कुछ खूबसूरत बातें कही हैं.
Virat Kohli on Rohit Sharma. ❤️pic.twitter.com/SnSxJKsAWS
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2025
‘हमारे बीच गहरा भरोसा है’
दरअसल विराट कोहली की टीम आरसीबी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली ने रोहित को लेकर कई बातें कहीं. विराट ने कहा कि रोहित के साथ आज उनका गहरा रिश्ता बन चुका है. उन्होंने कहा, ‘जब आप इतने लंबे समय तक किसी के साथ खेलते हैं, तो यह बहुत ही स्वाभाविक होता है कि आप एक-दूसरे से सीखते हैं. विचार साझा करते हैं और साथ-साथ करियर में आगे बढ़ते हैं’
‘समय के साथ भरोसा गहरा हुआ’
मुंबई इंडियंस की बात करें तो रोहित शर्मा इस सीज़न अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. चार में से तीन मुकाबलों में हार और खुद उनके बल्ले से न निकलते रन, यह स्थिति ना सिर्फ टीम के लिए चिंता का विषय है बल्कि खुद रोहित के लिए भी एक बड़ा दबाव बन गई है. दूसरी ओर RCB ने तीन में से दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरी पोज़ीशन पर है. लेकिन रोहित को लेकर विराट का भरोसा कायम है. रोहित की लीडरशिप के बारे में बात करते हुए विराट ने साफ किया कि जिस तरह से रोहित ने ज़िम्मेदारी उठाई जिससे दोनों के बीच एक अलग भरोसा कायम हो गया है. ‘हमेशा कई चीज़ों पर चर्चा होती थी और ज्यादातर बार हमारी सोच एक जैसी रहती थी. ये एक ऐसा भरोसा है जो समय के साथ बनता है. जब आप जानते हैं कि सामने वाला खिलाड़ी टीम के लिए जिम्मेदारी उठा सकता है. हमने एक साथ खेलते हुए जो वक्त बिताया है, वो मेरे लिए बहुत खास है. मैं उन सभी पलों और यादों के लिए आभारी हूं जो हमने साझा की हैं और आगे भी करते रहेंगे.’
ICC ट्रॉफियों से IPL तक लंबा सफर
पिछले 9 महीनों में विराट और रोहित ने भारत को दो बड़ी कामयाबी दिलाई हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025. इस दौरान दोनों के बीच तालमेल और समझ ने टीम इंडिया को मजबूती दी है. अब भले ही IPL में दोनों अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी की ओर से मैदान में उतरते हैं, लेकिन उनके बीच का सम्मान और अपनापन वैसा ही बना हुआ है. अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या रोहित वानखेड़े में वापसी कर पाएंगे या विराट की RCB एक और जीत के साथ अपनी रफ्तार कायम रखेगी. लेकिन जो भी हो, विराट ने साबित कर दिया कि खेल से बढ़कर रिश्ते भी मायने रखते हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘मालिक हो तो ऐसा’, पंजाब की हार के बाद Preity Zinta का ये वीडियो मचा रहा धूम