IPL 2025: सीजन 18 का ओपनिंग मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. जहां पर एक फैन किंग कोहली से मिलने के लिए मैच के दौरान स्टेडियम में घुस गया था. नियम तोड़ने वाले उस फैन को सजा सुनाई गई है.
Bro deserves to meet Virat Kohli after these efforts 😭😭 https://t.co/8CPNtTC4rP pic.twitter.com/rG5R3t9EaH
---Advertisement---— Nikhil (@TheCric8Boy) March 23, 2025
विराट कोहली से मिलने के लिए तोड़ा था सुरक्षा घेरा
ओपनिंग मुकाबले के दौरान जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस समय एक फैन कोहली से मिलने के लिए मैदान में कूद पड़ा था. उस फैन को सिक्योरिटी गार्ड मैदान से बाहर ले गए थे. उस फैन ने मैदान पर जाते ही किंग कोहली के पैर छुए फिर वो विराट के साथ गले भी मिला था.
रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब उस फैन को धारा 329 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. ये पहला मौका नहीं है, जब कोई फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा हो. इससे पहले भी कई बार फैंस कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम में घुस चुके हैं. रणजी ट्रॉफी 2025 में कोहली जब दिल्ली के लिए खेल रहे थे, उस समय भी एक फैन स्टेडियम में घुस गया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोहली की सुरक्षा में चूक; बीच मैच मैदान पर पहुंच गया फैन, विराट ने ऐसे बचाया
किंग कोहली का ओपनिंग मुकाबले में चला था बल्ला
पहला मुकाबले में रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद केकेआर की टीम ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के 56 रनों के बदौलत ही 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. फिल साल्ट ने भी रहाणे की तरह 56 रन बनाए थे. वहीं उनका साथ देते हुए किंग कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए थे. कप्तान पाटीदार ने भी मात्र 16 गेंदों में ही 34 रनों की आक्रामक पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्रुणाल पांड्या ने KKR के खिलाफ बरपाया कहर, RCB की जर्सी पहनते ही मचाया धमाल