IPL 2025: RCB की जीत में विरुष्का का अनोखा रोमांस, फ्लाइंग किस की वीडियो वायरल
IPL 2025: आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनकी इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. क्या आपने अभी तक देखा?

IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने विराट कोहली और कप्तान जितेश शर्मा के तूफानी अर्धशतक के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. आरसीबी ने बौतर टॉप 2 टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है. मैच के बाद विराट कोहली अनुष्का शर्मा के बीच प्यार भी देखने को मिला. दोनों ने एक दूसरे को फ्लाइंग किस दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मैच देखने पहुंची अनुष्का शर्मा
आरसीबी के आखिरी लीग मैच को देखने के लिए अनुष्का शर्मा भी स्टैंड्स में मौजूद थी. टीम की जीत के बाद वो काफी खुश भी नजर आई. खुश होने की उनके पास दोहरी वजह भी थी. पहली आरसीबी ने टॉप 2 में रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई और दूसरी ये कि इस अहम मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. विराट की इस पारी ने ही टीम के लिए जीत की नींव रखी.
I Hope When love finds me, it looks like this 🥰 ANUSHKA SHARMA 💞 VIRAT KOHLI 🥰
— Kriti Sharma (@Kriti_Sharma01) May 27, 2025
(Credit : @IPL)#RCBvsLSG pic.twitter.com/wojK0PIthX
फ्लाइंग किस का वीडियो वायरल
मैच के बाद का एक वीडियो फैंस के बीच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली मैदान पर टीम के बाकी साथियों के साथ चल रहे हैं और तभी अचानक उन्होंने अनुष्का की तरफ फ्लाइंग किस दी. इसके जवाब में अनुष्का पहले थोड़ा शर्माईं और फिर उन्होंने भी 2 फ्लाइंग किस विराट को दी. विराट कोहली को अक्सर मैदान से इस तरह प्यार का इजहार करते हुए देखा जाता है.
Virat & KP at 0:10 is all of us. 😭
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 27, 2025
pic.twitter.com/SsQBR8XWin
आरसीबी ने जीता रोमांचक मुकाबला
आरसीबी के सामने लखनऊ ने विशाल 228 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में जब टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो विराट कोहली ने कमान संभाली और 30 गेंदों में 180 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए. इसके बाद मयंक अग्रवाल ने 23 गेंदों में 41 तो वहीं कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 85 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया. टीम का अगला मुकाबला अब 29 मई को पंजाब किंग्स से होगा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: बैन से बचे ऋषभ पंत, पानी की तरह बही मेहनत, BCCI ने ठोका जुर्माना