Virat Kohli Join RCB: IPL के 18वें सीजन की शुरुआत में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं. 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में पूरी तरह जुट गई हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों के कैंप में शामिल हो गए हैं. इसी बीच भारतीय स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कैंप जॉइन कर लिया है.
RCB कैंप में शामिल हुए विराट कोहली
शनिवार यानी 15 मार्च को विराट कोहली RCB कैंप का हिस्सा बने. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब वह IPL 2025 के लिए अपनी टीम RCB की तैयारी में जुट गए हैं. पिछले 17 सालों में यह टीम एक भी खिताब नहीं जीत सकी है.
This Man and the Aura. 😮💨🤌 pic.twitter.com/TkBv879DQs
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 15, 2025
RCB ने शेयर किया विराट का वीडियो
RCB ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विराट कोहली का एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कैंप में पहुंचने के बाद कहते हैं, ‘मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.’ उन्होंने आगे कहा, ’18 नंबर की जर्सी वाला प्लेयर, 18वें सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है.’ यह वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है.
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन शामिल हैं. हालांकि, फाइनल में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके विराट अब IPL में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.
क्या RCB तोड़ेगी ट्रॉफी का इंतजार?
RCB की टीम इस बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली की शानदार फॉर्म टीम को उनके पहले IPL खिताब तक ले जाएगी. इस बार टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ (KKR vs RCB) खेलना है, जो IPL 2025 का भी पहला मैच है. 22 मार्च को खेला जाने वाला ये मैच ईडन गार्डन पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 से पहले संन्यास की खबरों पर विराट कोहली का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: संन्यास तोड़कर T20I फॉर्मेट खेलेंगे विराट कोहली? दिग्गज ने खुद दिया ये जवाब