IPL 2025: विराट कोहली या रोहित शर्मा, जानें कौन सा सुपरस्टार है आशुतोष शर्मा का फेवरेट खिलाड़ी?
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के मैच फिनिशर आशुतोष शर्मा ने शानदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया है. आशुतोष शर्मा ने अंत में अकेले लड़ाई लड़ी और अपनी टीम को विजेता बनाया.

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के मैच फिनिशर आशुतोष शर्मा ने शानदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया है. आशुतोष शर्मा ने अंत में अकेले लड़ाई लड़ी और अपनी टीम को विजेता बनाया. अपनी इस पारी के बाद से सोशल मीडिया पर शर्मा जी का लड़का ही छाया हुआ है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आशुतोष ने बताया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन सा सुपरस्टार खिलाड़ी उनका फेवरेट है.
View this post on Instagram---Advertisement---
आशुतोष शर्मा का कौन है फेवरेट खिलाड़ी?
पंजाब किंग्स के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आशुतोष शर्मा बल्ले से तहलका मचा रहे हैं. इस बीच उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. शुभंकर मिश्रा के इंटरव्यू में जब आशुतोष ने पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन उनका फेवरेट खिलाड़ी हैं, तो वो फंस गए थे.
उन्होंने पहले कहा की दोनों ही उनके फेवरेट हैं, लेकिन बहुत जोर देने के बाद उन्होंने विराट कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था. आशुतोष इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के खिलाफ आईपीएल में खेल चुके हैं. जहां पर उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित भी किया था. हालांकि आरसीबी के खिलाफ वो अच्छा नहीं कर पाए थे, ऐसे में इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीजन 18 ने मात्र 3 दिनों में ही रच दिया इतिहास, व्यूअरशिप ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली के लिए तहलका मचा सकते हैं आशुतोष
लखनऊ के खिलाफ आशुतोष ने मात्र 31 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के भी जड़े थे. आशुतोष ने इस दौरान 212.90 के स्ट्राइक रेट से खेला है. सीजन 18 की शुरुआत आशुतोष ने धमाकेदार अंदाज में की है. ऐसे में वो इस सीजन को और बड़ा बनाने का पूरा प्रयास करेंगे. जिससे जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सके. आशुतोष टीम इंडिया में रिंकू सिंह की जगह ले सकते हैं. रिंकू फिलहाल बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘7 साल तक RCB के साथ…’, गुजरात की जर्सी पहनकर भावुक हुए सिराज