IPL 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की शानदार साझेदारी की. कोहली ने 30 गेंदों में चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया और 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए.
इस धमाकेदार पारी के साथ विराट कोहली ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. यह उनके टी20 करियर का 400वां मैच रहा, जिससे वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, कोहली ने केकेआर के खिलाफ इस अर्धशतक के साथ 1,000 रन भी पूरे किए और चार टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
एलीट क्लब में शामिल हुए कोहली
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली 400 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (448 मैच) के नाम है. उनके बाद दिनेश कार्तिक (412 मैच) दूसरे नंबर पर हैं. अब विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं और 400 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
कोहली को मैच से पहले BCCI ने ‘मोमेंटो’ देकर सम्मानित किया. इस मोमेंटो पर “IPL 18” लिखा था, जो उनके लिए बेहद खास है. बता दें कि, कोहली ने आरसीबी के लिए 268 मैच खेले हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उनके नाम 127 मुकाबले दर्ज हैं. इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली की टीम की तरफ से भी 5 टी20 मैच खेले हैं.
Milestone Unlocked 🔓
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
4⃣0⃣0⃣ T20 matches and counting 👌
Congratulations to the prolific Virat Kohli 👏👏
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/IPPUeWDEmL
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा – 448 मैच
- दिनेश कार्तिक – 412 मैच
- विराट कोहली – 400 मैच
- एमएस धोनी – 391 मैच
- सुरेश रैना – 336 मैच
ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
IPL 2025 के पहले मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का 56वां अर्धशतक जड़ा. इस दौरान कोहली ने KKR के खिलाफ अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए. इसी के साथ कोहली चार टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. किंग कोहली CSK, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और केकेआर के खिलाफ 1-1 हजार बना चुके हैं.
Virat Kohli!👑🫡🔥 pic.twitter.com/mvX8m5mLKS
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 22, 2025
RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन आखिरी 10 ओवरों में KKR सिर्फ 67 रन ही बना सकी और 20 ओवरों में 174 रन पर सिमट गई.
जवाब में विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी ने RCB को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. टीम ने पॉवरप्ले में बिना विकेट खोए 80 रन ठोक दिए. इसके बाद RCB ने 22 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया और शानदार अंदाज में सीजन की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कटाई देश की नाक, अमेरिका में की ये शर्मनाक हरकत!