IPL 2025: आरसीबी ने 17 साल के बाद आखिरकार आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए ये पल बेहद ही खास रहा और वो इसको लेकर काफी भावुक भी नजर आए. उन्होंने इस जीत के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया और पूरे ग्राउंड के खुशी से घूमे. जश्न मनाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने गुरु रवि शास्त्री के साथ खास अंदाज में खुशी मनाते हुए नजर आए. इस वीडियो को देख कर आप भी खुश हो जाएंगे.
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 ⭐️ RCB PLAYED BOLD! 😇
17 Years, 6256 Days, 90,08,640 Minutes later, the wait finally ends. 🙌🤯
The IPL Trophy is finally coming home. And we CANT KEEP CALM! 🤩😍❤️ pic.twitter.com/lQvtLff9o2---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 3, 2025
रवि शास्त्री की गोद में चढ़ बैठे विराट कोहली
विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी ने इंडियन क्रिकेट को नए मुकाम तक पहुंचाया है. गुरू और शिष्य की ये जोड़ी बेहद ही खास मानी जाती क्योंकि इनका रिश्ता एक दोस्त का है. आरसीबी की जीत के बाद अहमदाबाद के मैदान पर ये देखने को भी मिला.
The way Virat Kohli run and hugged Ravi Shastri was precious. 🥹❤️
– This is So Beautiful..!!!!
pic.twitter.com/RWhAFIBZNN---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) June 4, 2025
जीत के बाद विराट कोहली बाकी लोगों के साथ खुशी से झूम रहे थे तभी उनकी नजर रवि शास्त्री पर पड़ी. उन्हें देखकर विराट अपना चुलबुला अंदाज छुपा नहीं पाए. वो उनकी तरफ दौड़ते हुए गए और कूदकर उनकी गोद में चढ़ गए. काफी देर तक वो उनसे गले लगे रहे. इस बीच अनुष्का शर्मा वहीं बगल में खड़ी थीं और विराट को देखती ही रह गईं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी
भारतीय क्रिकेट में इतिहास में रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस जोड़ी के रहते हुए टीम इंडिया ने सफलता के नए आयामों को छुआ. ये इस जोड़ी का ही कमाल था कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. दोनों ने भारतीय क्रिकेट तस्वीर काफी हद तक बदल दी थी और आज भी टीम में इसका असर साफ देखने को मिलता है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: टाइटल जीतने के बाद विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, महज 7 मिनट में बटोरे 1 मिलियन लाइक