IPL 2025: सीजन 18 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके सभी को अपना फैन बना लिया है. आरसीबी ने पहले कोलकाता नाईट राइडर्स को उनके घर में हराया फिर चेन्नई के किले को भी 17 सालों के बाद ध्वस्त कर दिया. पहले दोनों मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज करने के कारण ही आरसीबी की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर मौजूद है. इसी के साथ विराट कोहली की आरसीबी ने इतिहास रच दिया है. फ्रेंचाइजी एक और रेस में सबसे आगे निकल गई है.
RCB NOW BECOMES THE MOST FOLLOWED IPL TEAM ON INSTAGRAM.
– The Craze of King Kohli & RCB..!!!! 🐐 pic.twitter.com/gk4V9RcnGl---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 31, 2025
आरसीबी ने सीएसके को छोड़ा पीछे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी बन गई है. आरसीबी को 17.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स को अब 17.7 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. इसी सीजन के शुरुआत में दोनों ही टीमों ने 17 मिलियन के आंकड़े को छुआ था. आरसीबी की टीम भले ही अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी हो, लेकिन किंग विराट कोहली के कारण इस फ्रेंचाइजी को फैंस का बहुत ज्यादा प्यार मिलता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अभी तक इस सीजन में घरेलू मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं खेला है. जिसके बाद भी टॉप पर नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: RR vs CSK: चेन्नई की 6 रनों से हार के बाद बदला पॉइंट्स टेबल, इस नंबर पर नजर आ रही है धोनी की टीम
इस दिन अगला मुकाबला खेलेगी आरसीबी
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपना अगला मुकाबला 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा. जहां पर आरसीबी की बल्लेबाजी टीम के बहुत ज्यादा काम आ सकती है. इस सीजन में आरसीबी के पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं, जो चिन्नास्वामी में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं. यश दयाल और सुयश शर्मा ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी में विराट कोहली, फिल साल्ट और रजत पाटीदार लगातार योगदान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: गुवाहाटी के मुकाबले में घटे 5 खास मोमेंट, धोनी-द्रविड़ की दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई