CSK vs RCB, Virat Kohli: IPL 2025 के आठवें मुकाबले में आज (28 मार्च) चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की भिड़ंत होगी. यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
वहीं, इस मुकाबले में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है. CSK के खिलाफ बस कुछ रन बनाते ही कोहली दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
टी20 क्रिकेट में बनाएंगे महारिकॉर्ड
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक जड़ने के बाद से ही शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की. कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था. केकेआर के खिलाफ उन्होंने 36 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी.
अब कोहली की नजरें CSK के खिलाफ मैच में इतिहास रचने पर टिकी हैं. कोहली ने टी20 क्रिकेट में अब तक 400 मैचों की 383 पारियों में 41.62 की औसत से 12945 रन बनाए हैं. अगर कोहली इस मैच में 55 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 13000 रन आंकड़ा छू लेंगे. इसी के साथ विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 14562 रन- क्रिस गेल
- 13610 रन- एलेक्स हेल्स
- 13557 रन- शोएब मलिक
- 13537 रन- कायरन पोलार्ड
- 12945 रन- विराट कोहली
CSK के खिलाफ रचेंगे इतिहास
इस मुकाबले में विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. अगर किंग कोहली CSK के खिलाफ महज 5 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने अब तक कुल 1053 रन बनाए हैं. यह रिकॉर्ड फिलहाल पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के नाम दर्ज, जिन्होंने अपने करियर में CSK के खिलाफ कुल 1057 रन बनाए हैं.
CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- शिखर धवन – 1057 रन
- विराट कोहली – 1053 रन
- रोहित शर्मा – 896 रन
- दिनेश कार्तिक – 727 रन
- डेविड वॉर्नर – 696 रन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बीच मैच में फूटा नितीश रेड्डी का गुस्सा, क्या अब लगेगा जुर्माना?