---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: टाइटल जीतने के बाद विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, महज 7 मिनट में बटोरे 1 मिलियन लाइक

IPL 2025: विराट कोहली ने आरसीबी की खिताबी जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जो कि तुरंत ही वायरल हो गया. इस पोस्ट ने महज 7 मिनट के भीतर 1 मिलियन लाइक बटोरे. क्या आपने देखा उनका ये इमोशनल पोस्ट?

Virat Kohli Insta Post
Virat Kohli Insta Post

IPL 2025: आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम कर फ्रेंचाइजी ने आखिरकार ट्रॉफी का सूखा खत्म कर लिया है. बीते कुछ सालों में आरसीबी कई बार खिताब जीतने के करीब पहुंची थी लेकिन अंत में चूक जाती थी. विराट कोहली शुरुआत से ही टीम के साथ जुड़े हैं और उन्होंने हर उतार चढ़ाव भरे पल में टीम का साथ दिया है. उनके लिए ये पल बेहद ही खास रहा और जीत के बाद उनके इमोशन इस बात की गवाही दे रहे थे. उन्होंने खिताबी जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है जो कि वायरल हो चुका है. इस पोस्ट पर महज 7 मिनट में एक मिलियन लाइक के आंकड़े को पार कर लिया.

इंस्टाग्राम पर कोहली का पोस्ट वायरल

खिताब हासिल करने के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “इस टीम ने सपने को पूरा किया है. एस ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. पिछले 2.5 महीने के सफर को हमने पूरी तरह से एंजॉय किया. ये आरसीबी के फैंस के लिए है जिन्होंने सबसे खराब समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा. ये ट्रॉफी उन सभी सालों के दिल टूटने और निराशा के लिए है. जहाँ तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे आपको उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सही रहा.”

महज 7 मिनट में 1 मिलियन से ज्यादा लाइक

इस इमोशनल नोट के साथ विराट कोहली ने 3 तस्वीरें साझा की जिसमें वो टीम के साथ ट्रॉफी लिफ्ट कर रहे हैं. विराट का ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर तुरंत वायरल हो गया औफ महज 7 मिनट के अंदर ही 1 मिलियन लाइक हो गए. विराट कोहली अपने करियर में इस यादगार पल को कभी भुला नहीं पाएंगे और इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा भी लगाया जा सकता है.

मैच जीतने पर भावुक हुए कोहली

जोश हेजलवुड इस मैच का आखिरी ओवर फेंक रहे थे जिसमें जीत के लिए पंजाब किंग्स को 29 रनों की दरकार थी. हर एक गेंद के साथ आरसीबी की जीत पक्की होती जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ फील्ड पर विराट की आंखें नम हो रही थी. उनकी आंखों में खुशी और इंतजार के आंसू साफ तौर पर देखे जा सकते थे. आखिरी गेंद के डलते ही वो ग्राउंड पर बैठ गए और साथी इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उनके पास आकर उन्हें उठाया.

ये भी पढ़िए- IPL 2025: 2 फाइनल में POTM अवॉर्ड, कैबिनेट में 4 आईपीएल ट्रॉफी, इस खिलाड़ी का खास प्रदर्शन

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts