IPL 2025, SRH vs MI: आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. लेकिन इस मैच में SRH के बल्लेबाज ईशान किशन ने जो किया वो हर किसी की समझ के परे था. इस मैच में ईशान किशन आउट हुए बिना ही अपना विकेट MI को गिफ्ट कर दिया. अंपायर भी इसको लेकर काफी कन्फ्यूज दिखे. ईशान के इस हरकत पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी नाराजगी जताई है.
बिना आउट हुए लौटे ईशान
दरअसल, यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर में घटी. दीपक चाहर की लेग साइड में जा रही गेंद को ईशान किशन ने खेलने का प्रयास किया, मगर वह चूक गए. इसके बाद ना तो विकेटकीपर ने, ना ही गेंदबाज ने और ना ही मुंबई इंडियंस के किसी खिलाड़ी ने अपील की. इसके बावजूद ईशान तुरंत पवेलियन की ओर जाने लगे. उन्हें ऐसा करता देख अंपायर भी कन्फ्यूज हो गए और फिर अपनी अंगुली उठा दी.
वहीं, जब रिप्ले में देखा गया तो हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि गेंद ना तो ईशान के बैट पर लगी थी और ना ही ग्लव्स पर, फिर भी उन्हें लगा कि वो शायद आउट हैं. उनकी इस हरकत को देख पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बिल्कुल खुश नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि “उस रुकना चाहिए था. अंपायर भी पैसा ले रहा है तो उसे अपना काम करने दें. आपका काम बैटिंग करना है उस पर ध्यान दें.’ अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें…
Buying trouble is as easy as pie , but the carrying charges run pretty high … have you ever seen an umpire rule someone out without an appeal ? pic.twitter.com/xhpG8mdB9R
---Advertisement---— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 23, 2025
ये भी पढ़ें- IPL 2025: Jaydev Unadkat के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड, 100 का आंकड़ा छूकर भी होंगे निराश, जानें क्यों?